Bihar Elections: बिहार विधानसभा चुनाव की तिथि घोषित होने के बाद चुनावी हलचल शुरु हो गई है और पार्टियों द्वारा टिकट बंटवारे का दौर शुरु हो गया है. इसी क्रम में राजद प्रमुख लालू यादव ने बिहार के सीजीएसटी कमिश्नर एवं निर्वाचन आयोग के नोडल अधिकारी विजय सिंह यादव की पत्नी डा. करिश्मा को सारण जिले परसा विधानसभा क्षेत्र से सिंबल दिया है. मालूम हो कि करिश्मा तेजप्रताप यादव की साली एवं पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा राय की पोती हैं.
उधर, करिश्मा ने इंटरनेट मीडिया पोस्ट में कहा, “मैं राजद में किसी लालच से नहीं आई हूं, बल्कि तेजस्वी और तेजप्रताप के नेतृत्व में काम करने आई हूं. हर किरदार निभाने के लिए तैयार हूं. लालू परिवार मेरे लिए परिवार के समान है.” उनके लिए लालू और दारोगा राय का आदर्श एक मार्गदर्शक जैसा है.
पार्टी को उम्मीद है कि युवा और ग्रामीण वोटरों में इसका सकारात्मक असर पड़ेगा. उधर, लालू यादव ने अपने पुराने अंदाज में एक बार फिर खेल पलटने का प्रयास किया है और राजनीति को पूरी तरह रोचक बना दिया है.