Bihar Vidhan Sabha chunav 2025 Result: बिहार की 243 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में वोटिंग प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, जिसके बाद आज यानी शुक्रवार को सुबह 8 बजें से मतगणना शुरू होगी, जिसके लिए कुल 4,372 मतगणना टेबल लगाई गई हैं, जिनमें से प्रत्येक पर एक मतगणना पर्यवेक्षक, एक सहायक और एक माइक्रो-ऑब्जर्वर तैनात होंगे.
8 बजें शुरू होगी वोटों की गिनती
बता दें कि वोटों की गिनती में निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए उम्मीदवारों द्वारा नियुक्त 18,000 से अधिक मतगणना एजेंट मतगणना प्रक्रिया की निगरानी करेंगे. मतगणना की शुरुआत सुबह 8:00 बजे डाक मतपत्रों से होगी, उसके बाद सुबह 8:30 बजे इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) से मतगणना होगी.
चुनाव आयोग ने दिया ये निर्देश
इसी बीच चुनाव आयोग ने निर्देश दिया है कि डाक मतपत्रों की गिनती ईवीएम मतगणना के अंतिम चरण से पहले पूरी कर ली जाए. ईवीएम मतगणना प्रक्रिया के दौरान, मतगणना एजेंटों को नियंत्रण इकाइयां प्रदान की जाएंगी ताकि सीलों की अछूता और क्रम संख्याओं का फॉर्म 17सी (भाग 1) में दर्ज संख्याओं से मिलान किया जा सके.
ईवीएम में दर्ज मतों की संख्या की फॉर्म 17सी प्रविष्टियों से जांच की जाएगी और किसी भी विसंगति की स्थिति में, संबंधित मतदान केंद्र की वीवीपैट पर्चियों की अनिवार्य रूप से गणना की जाएगी. वहीं, ईवीएम मतगणना पूरी होने के बाद, वीवीपैट सत्यापन के लिए प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र से पांच मतदान केंद्रों का रैंडम चयन किया जाएगा.
कहां देख सकेगें फाइनल परिणाम
उम्मीदवारों और उनके मतगणना एजेंटों की उपस्थिति में पर्चियों का ईवीएम परिणामों से मिलान किया जाएगा. अंतिम परिणाम संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा राउंडवार और निर्वाचन क्षेत्रवार संकलित और जारी किए जाएंगे. बता दें कि बिनती के बाद चुनाव के आधिकारिक परिणाम ईसीआई के आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे.