सीट शेयरिंग की घोषणा के बाद BJP विधायक का बड़ा ऐलान, नहीं लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bihar Election 2025: भाजपा ने अभी उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की है, लेकिन उससे पहले ही पटना के कुम्हरार से अरुण कुमार सिन्हा ने चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा कर दी. वैसे, चर्चा थी कि अरुण सिन्हा का टिकट कट सकता है. ऐसे में उन्होंने पहले ही चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा कर दी. हालांकि, उन्होंने संगठन के लिए काम करते रहने की बात कही है. अरुण कुमार सिन्हा ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर चुनाव नहीं लड़ने की जानकारी दी है.

नहीं लड़ेंगे Bihar Election 2025

उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर सोमवार को लिखा, “आगामी विधानसभा चुनाव में मैं प्रत्याशी के रूप में चुनाव नहीं लडूंगा, लेकिन संगठन के लिए कार्य करता रहूंगा. पिछले 25 वर्षों में आप सभी ने जो विश्वास एवं सहयोग दिया उसका सदा आभारी रहूंगा. कार्यकर्ता सर्वोपरि, संगठन सर्वोपरि.”

एनडीए ने की सीट के बंटवारे की घोषणा

उल्लेखनीय है कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए ने रविवार को सीट के बंटवारे की घोषणा कर दी है. इस बंटवारे के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड और भारतीय जनता पार्टी 101-101 सीट पर चुनाव लड़ेगी, जबकि केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) को 29 सीट मिली हैं. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) और राज्यसभा सदस्य उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा को छह-छह सीटें मिली हैं. महागठबंधन में आज सीट बंटवारे की घोषणा होने की उम्मीद है.

दो चरणों में होगा चुनाव

बिहार विधानसभा चुनाव का पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा. मतगणना 14 नवंबर को होगी. इस चुनाव में मुख्य मुकाबला भाजपा और जनता दल (यूनाइटेड) (जदयू) के नेतृत्व वाले एनडीए और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाले महागठबंधन के बीच माना जा रहा है. महागठबंधन एनडीए का नेतृत्व कर रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सत्ता से बेदखल करने की कोशिश कर रहा है. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा, लोजपा (रामविलास) और राष्ट्रीय लोक मोर्चा एनडीए में शामिल हैं. बिहार की चुनावी जंग में प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने भी राज्य की सभी 243 सीटों पर दावा ठोक दिया है.

ये भी पढ़ें- बिहार चुनाव से पहले बढ़ी लालू परिवार की मुश्किलें, इस मामले में लालू, राबड़ी और तेजस्वी के खिलाफ आरोप तय

Latest News

राजस्थान: ट्रक की टक्कर के बाद आग का गोला बनी कार, जलकर दो लोगों की मौत

Rajasthan Accident: राजस्थान से सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है. यह दुर्घटना बीकानेर में हुई है. सोमवार की...

More Articles Like This

Exit mobile version