Gaurav Vallabh के इस्तीफे पर बीजेपी ने दिया रिएक्शन, जानिए क्या आई प्रतिक्रिया?

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

BJP Reaction on Gaurav Vallabh Resign: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस पार्टी को लगातार झटके लग रहे हैं. आज कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता गौरव वल्लभ ने इस्तीफा दे दिया. गौरव वल्लभ कांग्रेस पार्टी के वरिष्ट प्रवक्ता के पद पर थे. अब गौरव वल्लभ के इस्तीफे पर भारतीय जनता पार्टी की प्रतिक्रिया सामने आई है. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि वल्लभ ने सनातन के अपमान का जिक्र करते हुए इस्तीफा दिया है. ऐसे ही रहा तो कांग्रेस को आगे भी खमियाजा उठाना पड़ेगा.

आज एक प्रेसवार्ता के दौरान बीजेपी के प्रवक्ता ने कहा कि गौरव वल्लभ ने इससे पहले 2014 के चुनाव के बाद बनी एंटनी कमेटी को लेकर कहा था कि कांग्रेस मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति करती है. इसका खमियाजा कांग्रेस को उठाना पड़ता है.

बीजेपी नेता ने आगे कहा कि गौरव वल्लभ लगातार जीरो की बात करते थे. अब उनको समझ में आया है कि जीरो क्या है? राहुल गांधी के साथ रहने वाले को समझ में आ गया है कि जीरो कौन है.

आपको जानना चाहिए कि वल्लभ ने गुरुवार (3 अप्रैल, 2024) को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया और कहा कि वह पार्टी में सनातन विरोधी नारे नहीं लगा सकते.

इस्तीफा देने के बाद क्या बोले गौरव वल्लभ?

आज गौरव वल्लभ ने एक पत्र लिखकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को अपना इस्तीफा दिया. इस पत्र की तस्वीर को गौरव वल्लभ ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया. उन्होंने कहा कि वो पार्टी में सहज नहीं महसूस कर रहे हैं.

पत्र में क्या लिखा?

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को अपना इस्तीफा भेजते हुए गौरव वल्लभ ने लिखा, “भावुक हूं, मन व्यथित है, काफी कुछ कहना चाहता हूं, लिखना चाहता हूं, बताना चाहता हूं, लेकिन मेरे संस्कार ऐसा कुछ भी कहने से मना करते हैं जिससे दूसरों को कष्ट पहुंचे. कांग्रेस पार्टी ने राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया. कई मुद्दों पर पार्टी का पक्ष दमदार तरीके से रखा, लेकिन पिछले कुछ दिनों से पार्टी के रुख से असहज महसूस कर रहा हूं.”

यह भी पढ़ें: राहुल के गढ़ में स्मृति ईरानी ने किया रोड शो, कांग्रेस पर बोला हमला; जानिए क्या कहा?

Latest News

CJI BR Gavai ने रत्नागिरी में नए कोर्ट भवन का किया उद्घाटन

Court Inauguration In Mandangad: महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र में स्थित रत्नागिरी जिले के मंडणगड में एक नए कोर्ट भवन का...

More Articles Like This

Exit mobile version