Delhi में BJP मुख्यालय पर बिहार चुनाव की जीत का जश्न; पीएम मोदी ने गमछा लहराकर किया अभिवादन

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

बिहार विधानसभा चुनाव में NDA की ऐतिहासिक जीत के जश्न में 14 नवंबर 2025 को दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय पर जश्न मना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) शाम 6:51 बजे मुख्यालय पहुंचे और वहां मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं का गमछा लहराकर अभिवादन किया. इस मौके पर चारों ओर गमछे लहराते कार्यकर्ता, फूलों की बारिश और ‘मोदी-मोदी’ के उद्घोष का शोर सुनाई दे रहा था.

‘इस बार बिहार के लोगों ने गर्दा उड़ा दिया’

पीएम मोदी ने मंच पर पहुंचते ही सबसे पहले ‘छठी मईया की जय’ के जयकारे लगाए. उन्होंने कहा, “बिहार के लोगों ने बिल्कुल गर्दा उड़ा दिया. ये प्रचंड जीत, अटूट विश्वास की जीत है. अब कट्टा सरकार कभी वापस नहीं आएगी.” उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, “जो लोग छठ पूजा को ड्रामा कह सकते हैं, वे बिहार की इज्जत क्या करेंगे?”

बंगाल के लिए संदेश, केरल तक दिखी ऊर्जा

पीएम मोदी ने बिहार की जीत को राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा के विस्तार का संकेत बताया. उन्होंने कहा, “गंगा जी बिहार से बहते हुए बंगाल तक पहुंचती हैं. आज बिहार ने बंगाल में भाजपा की विजय का रास्ता बना दिया है.” उन्होंने केरल, तमिलनाडु, असम, पुडुचेरी के कार्यकर्ताओं को नई ऊर्जा का संदेश दिया. उन्होंने कहा, “भाजपा का कार्यकर्ता ठान ले तो असंभव कुछ नहीं.”

बिहार के भविष्य की रूपरेखा

पीएम मोदी ने बिहार के भविष्य की रूपरेखा पेश की. उन्होंने देश-विदेश के निवेशकों से बिहार में निवेश का आह्वान किया, “अगले 5 साल बिहार तेज गति से आगे बढ़ेगा. नए उद्योग लगेंगे, नौजवानों को यहीं रोजगार मिलेगा. निवेश बढ़ेगा, पर्यटन बढ़ेगा. आस्था के केंद्रों का कायाकल्प होगा.” उन्होंने कहा, “बिहार की हर मां, युवा, किसान, गरीब का भरोसा मेरा प्रण है,”

कार्यकर्ता ही भाजपा की ताकत

पीएम मोदी ने अंत में कहा, “आपकी आशा मेरा संकल्प है, आपकी आकांक्षा मेरी प्रेरणा है. भाजपा की असली ताकत उसका कार्यकर्ता है.” भाजपा मुख्यालय परिसर में देर रात तक जश्न का माहौल रहा. ढोल-नगाड़ों की थाप, फूलों की वर्षा और गमछों की लहर के बीच बिहार की जीत को दिल्ली में भव्य रूप से मनाया गया.

बिहार में NDA की रिकॉर्ड तोड़ जीत के आंकड़े

बिहार में NDA ने कुल 243 सीटों में से 202 सीटें जीतकर राज्य के इतिहास में नया रिकॉर्ड बनाया. महागठबंधन को केवल 35 सीटें ही मिल पाईं. भाजपा और JDU ने समान रूप से 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ा था. परिणाम स्वरूप, भाजपा को 91, JDU को 83, LJP को 19, जबकि HAM और RLM को मिलकर कुल 9 सीटें मिलीं. सरकार बनाने के लिए आवश्यक 122 सीटों का आंकड़ा NDA ने आसानी से हासिल कर लिया.

Latest News

‘इजरायल का सोमालीलैंड को मान्यता देना खतरनाक!’, तुर्की-सोमालिया ने दी नेतन्याहू को चेतावनी

Turkey: तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैय्यप एर्दोगान ने कहा है कि सोमालीलैंड को स्वतंत्र राज्य मानने का इजरायल का...

More Articles Like This