Delhi Election Exit Poll: एग्जिट पोल के नतीजों पर Swati Maliwal का रिएक्शन, बोलीं- ‘मैं तो बस यही आशा करती हूं कि…’

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Delhi Chunav Exit Poll Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार, 05 फरवरी को शाम को मतदान समाप्त हुआ, जिसके बाद एग्जिट पोल्स की बाढ़ आ गई. ज्यादातर एग्जिट पोल्स में भाजपा को बढ़त मिलती दिखी, जिससे 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में उसकी वापसी की संभावनाएं मजबूत होती नजर आ रही हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी के लिए यह चुनाव कड़ी चुनौती साबित हो सकता है, जबकि कांग्रेस अपनी स्थिति पहले से बेहतर करने की उम्मीद कर रही है.

बहुत समझदार है दिल्ली की जनता- स्वाति मालीवाल

इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी की बागी राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता बहुत समझदार है. उन्होंने सोच-समझ कर ही वोट किया है. एग्जिट पोल कभी सही होते हैं, कभी गलत होते हैं. बहुत नजदीकी मुकाबला है. उन्‍होंने आगे कहा, “मैं तो बस यही आशा करती हूं कि अगली सरकार दिल्ली के लोगों के लिए काम करेगी. सड़क, पानी, यमुना और वायु प्रदूषण जैसे मुद्दों पर अगले पांच साल काम हो. सरकार चाहे किसी की भी बने, वो जनता के लिए काम करे. दिल्ली को पेरिस बनाने का वादा करने वालों ने इसे सूडान जैसा बना दिया.”

बता दें, दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोटिंग के बाद सभी की नजरें काउंटिंग पर टिकी हैं. चुनाव को लेकर एग्जिट पोल सामने आए हैं. ज्यादातर एग्जिट पोल में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलता दिख रहा है. हालांकि, दिल्ली में किसकी सरकार बनेगी इसका फैसला 8 फरवरी को होगा. तभी पता चलेगा. दिल्ली में सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 36 है. दिल्ली विधानसभा चुनाव में कुल 699 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिनमें से 603 पुरुष और 96 महिला उम्मीदवार हैं.

Latest News

Aaj Ka Rashifal: वृषभ, सिंह और तुला राशि वालों को मिल सकता है भाग्य का साथ, जानिए राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 02 May 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This

Exit mobile version