Lok Sabha Elections 2024: गौतम अदाणी ने परिवार संग डाला वोट, कहा- ‘ आज लोकतंत्र का त्योहार है और…’

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनावों के तीसरे फेज के लिए वोटिंग सुबह से ही जारी है. आज देश के 93 लोकसभा सीटों पर किस्मत आजमा रहे 1300 से अधिक प्रत्याशियों की किस्मत EVM में कैद हो जाएगी. उद्योगपति गौतम अदाणी ने आज गुजरात के अहमदाबाद में परिवार संग अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

वोटिंग के बाद अदाणी ने देश के नागरिकों से वोटिंग करने की अपील की. मीडिया से बात करते हुए गौतम अदाणी ने कहा,”आज लोकतंत्र का त्योहार है और मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे बाहर आएं और वोट करें. भारत आगे बढ़ रहा है और आगे भी बढ़ता रहेगा.”

पीएम मोदी ने डाला वोट 

वहीं, आज सुबह  पीएम मोदी ने अहमदाबाद के निशान हायर सेकेंडरी स्कूल में वोट डाला. पीएम मोदी ने जिस बूथ पर मताधिकार का प्रयोग किया वो गांधीनगर सीट के अंतर्गत आता है. यहां से अमित शाह भाजपा उम्मीदवार हैं. जब पीएम मोदी वोटिंग करने पहुंचे तो उनके साथ अमित शाह भी मौजूद थे.

यह भी पढ़े: आज जिन सीटों पर हो रही वोटिंग, इन पर किस पार्टी का रहा है कब्जा? देखिए चुनावी आकड़े

Latest News

UP Gharauni Law: योगी सरकार का घरौनी कानून मसौदा तैयार, जल्द ही कैबिनेट में होगा पेश

उत्तर प्रदेश सरकार घरौनी को कानूनी दर्जा देने जा रही है. इससे ग्रामीणों को उनके घरों पर मालिकाना हक मिलेगा और बैंक लोन भी मिल सकेगा.

More Articles Like This

Exit mobile version