आज जिन सीटों पर हो रही वोटिंग, इन पर किस पार्टी का रहा है कब्जा? देखिए चुनावी आकड़े

Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Lok Sabha Elections Voting: लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. आज तीसरे फेज के लिए सुबह से ही वोटिंग जारी है. देश के 11 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 93 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने भी आज वोट डाला है. तीसरे चरण के चुनाव में कई दिग्गज नेताओं के भाग्या फैसला होने वाला है.

जिन 93 सीटों पर लोकसभा चुनाव हो रहा है, अगर बात करें उन सीटों की तो यहां पिछले 2 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन बहुत बुरा रहा है और वह 8 से ज्यादा सीटें नहीं जीत पाई है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने 2 चुनाव से इन सीटों पर कब्जा बनाकर रखा है. आइए जानते हैं आज जिन-जिन सीटों पर लोकसभा चुनाव हो रहा है, उन पर पिछले तीन लोकसभा चुनाव यानी 2009, 2014 और 2019 में किस पार्टी ने कितनी सीट पर जीत दर्ज की थी. देखिए पिछले चुनाव में क्या हुआ था?

2019, 14, और 2009 का चुनाव परिणाम

दरअसल, आज जिन 93 सीटों पर लोकसभा चुनाव हो रहा है. अगर बात करें वहां के पिछले परिणामोंं की तो बीजेपी ने 2019 में 93 में से 71 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं, कांग्रेस ने इन 93 सीटों में 2019 में महज 5 सीटों पर ही जीत दर्ज की थी. इसके अलावा जेडीयू, एनसीपी और शिवसेना को 3-3 सीटें मिली थीं.

अगर बात करें इन 93 सीटों के 2014 के परिणामों के बारे में तो इन 93 सीटों पर 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 66 सीटें जीती थीं. वहीं, 2009 के चुनाव में बीजेपी को 46 सीटों पर जीत मिली थी. यानी पिछले दो आम चुनाव में इन सीटों पर कांग्रेस का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा है.

पार्टी 2019 2014 2009
बीजेपी 71 66 46
कांग्रेस 5 8 24
जेडीयू  3 0 4
एनसीपी 3 4 4
शिवसेना 3 3 2
सपा 2 3 3
टीएमसी 2 1 2
निर्दलीय 2 1 2
अन्य 2 7 6

 

ये 8 सीटें चर्चा में 

जिन 93 सीटों के लिए आज सुुबह से ही वोटिंग जारी है, उन सीटों में 8 सीटें इस बार बहुत चर्चा में है. इन सीटों में गांधीनगर, मैनपुरी, बहरामपुर, बारामती, विदिशा, गुना, राजगढ़ और बदायूं शामिल है. इन 8 सीटों पर बीजेपी कांग्रेस और सपा के दिग्गज नेता मैदान में हैं. इनमें गांधीनगर से अमित शाह, मैनपुरी से डिंपल यादव, बहरामपुर से युसुफ पठान और अधीर रंजन, बारामती से सुप्रिया सुले, विदिशा से शिवराज सिंह चौहान, गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया, राजगढ़ से दिग्विजय सिंह और बदायूं से शिवपाल सिंह यादव चुनावी मैदान में हैं.

More Articles Like This

Exit mobile version