इंडी गठबंधन तुष्टिकरण के दलदल में पूरी तरह धंस चुका है, आजमगढ़ से पीएम मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi Rally in Azamgarh: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चार चरण को वोटिंग हो चुकी है. पांचवें चरण की वोटिंग से पहले चुनावी प्रचार काफी तेज है. इन सब के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धुंआधार चुनावी प्रचार काफी तेज है. आज पीएम मोदी पूर्वी उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ पहुंचे. जहां पर उन्होंने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस के साथ उन्होंने सपा पर भी जमकर जुबानी हमला बोला. आइए आपको बताते हैं पीएम मोदी ने इस जनसभा में क्या कुछ कहा…?

सीएए को लेकर जानिए क्या कहा?

जानकारी दें कि आजमगढ़ के लालगंज में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज आजमगढ़ का सम्मान बढ़ा है. पूरे देश में इस वक्त उमंग और उत्साह का माहौल है. मोदी की गारंटी पर जनता को भरोसा है और मोदी की गारंट का उदाहरण सीएए है.

आजमगढ़ में पीएम मोदी ने कहा कि कोई माई का लाल पैदा हुआ है, जो सीएए को खत्म कर दे. मोदी की गारंटी का मतलब क्या होता है, इसका ताजा उदाहरण CAA कानून है. कल ही CAA कानून के तहत शरणार्थियों को भारत की नागरिकता देने का काम शुरू हो चुका है. ये वो लोग हैं, जो शरणार्थी बनकर लंबे अर्से से हमारे देश में रह रहे हैं, ये वो लोग हैं, जो धर्म के आधार पर हुए भारत के बंटवारे का शिकार हुए थे.

विश्व भर में भारत के उत्सव की तस्वीरें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नें आजमगढ़ में कहा कि मैं पहली बार देख रहा हूं कि दुनिया के अखबारों में पहले पेज पर भारत के लोकतंत्र के उत्सव की खबरें छाई हुई हैं. भारत की पहचान, भारत का महत्मय दुनिया के लिए भी कितना महत्व रखता है, इसका ये परिचय है. दुनिया देख रही है कि जनता-जनार्दन का आशीर्वाद भाजपा-एनडीए पर है.

पीएम मोदी ने कहा, ‘इन शरणार्थियों पर वहां तो जुल्म हुआ ही, लेकिन वोट बैंक की राजनीति में डूबी यहां की सरकारों व उनके साथियों ने भी इन पर जुल्म करने में कोई कमी नहीं रखी.’

370 की दीवार भी गिराई: पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजमगढ़ में कहा कि मोदी ने कश्मीर में शांति की गारंटी दी थी. मोदी ने 370 की दीवार गिराई. पहले चुनाव आते थे तो हड़तालें होती थीं, आतंकी धमकी देते थे, लेकिन इस बार श्रीनगर में पिछले अनेक चुनावों के रिकॉर्ड टूट गए.

सीएए को लेकर इंडी गठबंधन पर साधा निशाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इंडी गठबंधन वाले कहते हैं कि मोदी CAA लेकर आया है, जिस दिन मोदी जाएगा, ये CAA भी जाएगा. देश की जनता जान गई है कि आप लोगों ने वोट बैंक की राजनीति करके, हिंदू-मुसलमान को लड़ाकर सेक्युलरिज्म का ऐसा चोला पहन लिया था कि आपकी सच्चाई बाहर नहीं आ रही थी, लेकिन मोदी ने आपकी सच्चाई उजागर कर दी है. आपने देश को 7 दशक तक साम्प्रदायिकता की आग में जूझने के लिए मजबूर कर दिया था.

सपा और कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और सपा पर भी निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि सपा-कांग्रेस, दल दो हैं, लेकिन दुकान एक ही है. ये झूठ का सामान बेचते हैं, ये तुष्टिकरण का, परिवारवाद का और भ्रष्टाचार का सामान बेचते हैं. प्रदेश को दंगे में झोंक दिया.

उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन तुष्टिकरण के दलदल में पूरी तरह धंस चुकी है. समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेता राम मंदिर को लेकर आए दिन घटिया बातें कर रहे हैं. कांग्रेस के शहजादे ने तो राम मंदिर को गालियां देने का मिशन ही चला रखा है.

प्रधानमंत्री मोदी ने आजमगढ़ में कहा कि इंडी गठबंधन तुष्टिकरण के दलदल में पूरी तरह धंस चुकी है. समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेता राम मंदिर को लेकर आए दिन घटिया बातें कर रहे हैं. कांग्रेस के शहजादे ने तो राम मंदिर को गालियां देने का मिशन ही चला रखा है.

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: “पीएम मोदी की गारंटी हुई पूरी”, सरोजनीनगर संकल्प पदयात्रा में बोले डॉ. राजेश्वर सिंह- कौशल किशोर की होगी प्रचंड जीत

Latest News

05 August 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

05 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This

Exit mobile version