Lok Sabha Election 2024: पंजाब में बोले अमित शाह- “1 जून को केजरीवाल को जेल जाना है और…”

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Lok Sabha Election 2024: देश में इन दिनों लोकसभा चुनावी मौसम चल रहा है. अब तक 6 चरणों का मतदान हो चुका हैं. लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में 1 जून को होने वाले मतदान से पहले राजनीतिक दलों ने अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार (26 मई) को पंजाब के लुधियाना पहुंचे. इस दौरान उन्‍होंने दिल्ली मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला.

“1 जून को केजरीवाल को जेल जाना है और…

श्रीशाह ने कहा कि 1 जून को केजरीवाल को जेल जाना है और 6 जून को राहुल बाबा वेकेशन पर बैंकॉक जा रहे हैं. ये मुकाबला किसके बीच में हैं. एक ओर थोड़ी गर्मी पड़ते ही बैंकॉक थाईलैंड जाने वाले राहुल बाबा हैं. दूसरी ओर 23 साल से मुख्यमंत्री, पीएम रहने के बावजूद दिवाली पर सरहद पर जवानों के साथ मिठाई खाने वाला नरेंद्र मोदी है. अमित शाह ने कहा, केजरीवाल ने पंजाब को अपना ATM मशीन बना लिया है.

केजरीवाल ने पंजाब को अपने भ्रष्टाचार का ATM बना लिया है

अगर उनको अपना केस लड़ना होता है, तो पंजाब का पैसा लेते हैं और अगर चुनाव में पैसा खर्च करना होता है तो पंजाब का पैसा खर्च करते हैं. केजरीवाल ने पंजाब को अपने भ्रष्टाचार का ATM बना लिया है. केजरीवाल अपने मान नाम के ATM कार्ड से पंजाब का पैसा दिल्ली ले जाते हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री को केजरीवाल ने अपना पायलट बना दिया है. मुझे समझ नहीं आता की मान साहब केजरीवाल के पायलट हैं या पंजाब के मुख्यमंत्री.

पंजाब ना हो तो देश सुरक्षित नहीं रह सकता और…”

जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, पंजाब ना हो तो देश सुरक्षित नहीं रह सकता और पंजाब ना हो तो देश का पेट भी नहीं भर सकता. ये दोनों काम पंजाब ही कर सकता है. श्रीशाह ने कहा कि हमला चाहे बाबर का हो औरंगजेब का हो या पाकिस्तान का हो हमारे पंजाब से निकले नौजवानों ने हमेशा भारत की रक्षा करने का काम किया है.

यह भी पढ़े: फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों का अहम फैसला, न्यू कैलेडोनिया से हटाया जाएगा आपातकाल

Latest News

तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर ‘अपनी काशी’ का आभार जताएंगे PM मोदी

Varanasi News:  तीसरी बार देश की सत्ता संभालने के उपरांत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को 'अपनी काशी' पहुंचेंगे। 18वीं...

More Articles Like This

Exit mobile version