Lok Sabha Election 2024: बिहार में ओवैसी की पार्टी लड़ेगी चुनाव, इन हाई प्रोफाइल सीटों पर AIMIM उतारेगी प्रत्याशी

Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Lok Sabha Election 2024: देश में लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव 2024 की शुरुआत हो चुकी है. दो चरण के चुनाव संपन्न हो गए हैं. वहीं, तीसरे चरण के चुनाव की तैयारियां जारी हैं. लोकसभा चुनाव में 40 लोकसभा सीटों वाले राज्य बिहार का अहम रोल रहने वाला है. इस बार बिहार में असदुद्दीन औवेसी की पार्टी AIMIM भी बिहार में किस्मत आजमा रही है. AIMIM बिहार के 9 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार रहे हैं. आइए जानते हैं इन 9 सीटों की लिस्ट में कौन-कौन से नाम शामिल हैं.

AIMIM ने किया इन सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान

दरअसल, बिहार में असदुद्दीन औवेसी की पार्टी AIMIM बिहार ईकाई के प्रमुख अख्तरुल ईमान की मौजूदगी में प्रदेश सचिव आफताब अहमद ने सीटों के नाम का ऐलान किया है. उन्होंने बताया है कि AIMIM बिहार की कुल 9 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली है. आफताब अहमद ने बताया कि, AIMIM शिवहर, गोपालगंज, पाटली पुत्र, महाराजगंज, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, जहानाबाद, काराकाट, बाल्मिकी नगर या मोतिहारी में मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी.

आफताब अहमद ने कहा कि कुछ सीट पर उम्मीदवारों का चयन कर लिया गया है जबकि कुछ सीटों पर बाकी है. उन्होंने आगे कहा कि AIMIM पार्टी अगले चार चरणों में होने वाले चुनाव में मजबूती के साथ अपने उम्मीदवारों को उतारेगी.

लालू यादव पर निशाना

AIMIM नेताओं ने राजद सुप्रीमो लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि राजद द्वारा मुस्लिम यादव समीकरण की बात की जाती है, लेकिन सिर्फ दो मुसलमानो को टिकट दिया गया. AIMIM नेता अख्तरुल ईमान ने कहा की हमने राजद के साथ उदारता दिखाते हुए दो सीटों अररिया और कटिहार में अपना उम्मीदावर खड़ा नही किया, लेकिन बीजेपी हमारी गर्दन काटना चाहती है और राजद हमे गुलाम बना कर रखना चाहती है.

उम्मीदवार वापस लें राजद

AIMIM नेता अख्तरुल ईमान कहा कि आगे जहां जरूरत पड़ेगी वहां पार्टी चुनाव लड़ेगी. क्योंकि हम राजद की तरह दोगली राजनीति नही करते. अगर राजद बीजेपी के खिलाफ है तो हम जहां-जहां चुनाव लड़ रहे हैं वहां से वो अपने उम्मीदवार वापस कर लें. वहीं. उन्होंने किशनगंज सीट पर चुनाव जीतने का दावा किया है.

7 मई को होगा तीसरे चरण का मतदान

ज्ञात हो कि लोकसभा चुनाव 2024 के तहत पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल (102 सीटें) और दूसरे चरण का चुनाव 26 अप्रैल (88 सीटें) को संपन्न हो चुका है. वहीं, तीसरे चरण में कुल 94 सीटों के लिए वोटिंग 7 मई को होगी. सभी सीटों का चुनाव परिणाम 4 जून को आएगा.

Lok Sabha Election 2024: इंडिया गठबंधन को अमित शाह की चुनौती, ‘बताएं आपका पीएम उम्मीदवार कौन है?

Latest News

77 वां कान फिल्म समारोह, इतिहास में पहली बार दस भारतीय फिल्में आफिशियल सेलेक्शन में दिखाई जा रही है

Entertainment News: हालीवुड की मशहूर अभिनेत्री मेरिल स्ट्रीप ने फ्रेंच अभिनेत्री जुलिएट बिनोश और कैमिली कोटीन के साथ मंगलवार...

More Articles Like This

Exit mobile version