Lok Sabha Election Voting: दोपहर 01 बजे तक कहां कितना फीसदी हुआ मतदान, जानिए लेटेस्ट अपडेट

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Lok Sabha Election Phase 5 Voting: लोकसभा चुनाव के पाचवें चरण की वोटिंग सुबह से ही जारी है. देश की 49 लोकसभा सीटों पर वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू है. इन सीटों पर शाम के 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे. इस चरण में उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर, महाराष्ट्र की 13 सीटों पर, बिहार की 5, झारखंड की 3, ओडिशा की 5, पश्चिम बंगाल की 7 और लद्दाख एवं जम्मू कश्मीर की 1-1 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. अब तक किस राज्य में कितना फीसदी मतदान हुआ है. आइए जानते हैं, लेटेस्ट अपडेट…

दोपहर 1 बजे तक कहां कितना हुआ मतदान

दोपहर 1 बजे तक किस राज्य में कितनी फीसदी हुई वोटिंग. इसके आकड़े चुनाव आयोग ने जारी कर दिए हैं. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, दोपहर 1 बजे तक 36.73 फीसदी वोटिंग हुई है.

  • बिहार – 34.62 फीसदी
  • जम्मू – कश्मीर – 34.79 फीसदी
  • झारखंड –  41.89 फीसदी
  • लद्दाख – 52.02 फीसदी
  • महाराष्ट्र – 27.78 फीसदी
  • उड़ीसा – 35.31 फीसदी
  • उत्तर प्रदेश –  39.55 फीसदी
  • पश्चिम बंगाल – 48.41 फीसदी

 

11 बजे तक कहां कितना हुआ मतदान

राज्यों में सुबह 11 बजे तक कितने फीसदी वोटिंग हुई, इसके भी आंकड़े सामने आ चुके हैं. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, सुबह 11 बजे तक 23.66 फीसदी वोटिंग हुई.

  • बिहार – 21.11 फीसदी
  • जम्मू – कश्मीर – 21.37 फीसदी
  • झारखंड –  26.18 फीसदी
  • लद्दाख – 27.87 फीसदी
  • महाराष्ट्र – 15.93 फीसदी
  • उड़ीसा – 21.07 फीसदी
  • उत्तर प्रदेश –  27.76 फीसदी
  • वेस्ट बंगाल – 32.70 फीसदी

 

दोपहर 01 बजे तक यूपी में कहां कितनी हुई वोटिंग

  • अमेठी – 38.21 प्रतिशत
  • बांदा – 40.20 प्रतिशत
  • बाराबंकी – 44.77 प्रतिशत
  • फैजाबाद – 40.77 प्रतिशत
  • फतेहपुर – 39.85 प्रतिशत
  • गोंडा – 36.67 प्रतिशत
  • हमीरपुर – 40.71 प्रतिशत
  • जालौन – 39.50 प्रतिशत
  • झांसी – 43.61 प्रतिशत
  • कैसरगंज – 38.50 प्रतिशत
  • कौशांबी – 36.25 प्रतिशत
  • लखनऊ – 33.50 प्रतिशत
  • मोहनलालगंज – 41.43 प्रतिशत
  • रायबरेली – 39.69 प्रतिशत

 

सुबह 9 बजे तक किस राज्य में कितना प्रतिशत हुआ मतदान?

  • बिहार 8.86%
  • जम्मू और कश्मीर 7.63%
  • झारखंड 11.68%
  • लद्दाख 10.51%
  • महाराष्ट्र 6.33%
  • ओडिशा 6.87%
  • पश्चिम बंगाल 15.35%
  • उत्तर प्रदेश के 14 लोकसभा सीटों पर सुबह 9 बजे तक कुल 12.8 फीसदी मतदान हुआ.

Latest News

Horoscope: कर्क, वृश्चिक, कुंभ राशि के जातक विरोधियों से रहें सावधान, जानिए राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 03 June 2024: सनातन धर्म में ज्योतिष शास्त्र का विशेष महत्व है. वैदिक ज्योतिष शास्त्र की...

More Articles Like This