Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. बीजेपी और इंडिया गठबंधन के नेता चुनावी रणनीति को लेकर मंथन कर रहे हैं. कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी पार्टियां जहां एक साथ मिलकर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है तो वहीं, इनके बीच आए दिन आपसी मतभेद भी देखने को मिल रहा है. बता दें कि यूपी कांग्रेस अध्यक्ष ने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए अखिलेश यादव को नसीहत दी है.
जानिए क्या बोले अजय राय
दरअसल, उत्तर प्रदेश में सीट बंटवारे से पहले एक बार फिर सपा और कांग्रेस आमने सामने हैं. सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा लगातार हिंदू धर्म को लेकर दिए विवादित बयान पर राजनीति गरमाती जा रही है. यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय एक निजी चैनल के इंटरव्यू के दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान को गलत बताया. साथ ही सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ कठोर कार्रवाई की नसीहत भी दे डाली. उन्होंने कहा कि किसी भी धर्म पर आप टिप्पणी नहीं कर सकते. आप राजनीतिक व्यक्ति हैं राजनीतिक रूप से राजनीतिक चीजों को कहिए लेकिन धर्म के बारे में जो बोल रहे हैं ये गलत बोल रहे हैं. अखिलेश यादव को उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करनी चाहिए.
हिंदू कोई धर्म नहीं धोखा है…
गौरतलब है कि सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा- “… हिंदू एक धोखा है… वेसै भी 1995 में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि हिंदू कोई धर्म नहीं है, यह जीवन जीने की एक शैली है. RSS प्रमुख मोहन भागवत ने भी दो बार कहा है कि हिंदू नाम का कोई धर्म नहीं है बल्कि यह जीवन जीने की एक कला है. प्रधानमंत्री मोदी ने भी कहा है कि हिंदू धर्म कोई धर्म नहीं है… जब ये लोग ऐसे बयान देते हैं तो भावनाएं आहत नहीं होतीं लेकिन अगर यही बात स्वामी प्रसाद मौर्य कहते हैं तो पूरे देश में भूचाल मच जाता है.”
#WATCH दिल्ली: समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का कहना है, ”… हिंदू एक धोखा है… वेसै भी 1995 में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि हिंदू कोई धर्म नहीं है, यह जीवन जीने की एक शैली है। RSS प्रमुख मोहन भागवत ने भी दो बार कहा है कि चुके हैं कि हिंदू नाम का कोई धर्म नहीं है,… pic.twitter.com/7nVsBK56jL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 26, 2023
जानिए क्या बोले अखिलेश यादव
आपको बता दें कि सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य आए दिन हिंदू देवी-देवताओं पर विवादित बयानबाजी करते रहते हैं. स्वामी प्रसाद कभी हिंदू धर्म, कभी लक्ष्मी मां के चार हाथों पर तो कभी रामचरितमानस पर बोलकर विवादों में घिरते रहे हैं. रविवार को हुए ब्राम्हण पंचायत में अखिलेश यादव से स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपत्तियां जताई गईं. इस पर अखिलेश यादव ने भी कहा है कि जाति-धर्म पर टिप्पणी नहीं की जानी चाहिए.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elction 2024: कांग्रेस नेता जयराम रमेश का ऐलान, नागपुर से होगा लोक सभा चुनाव का शंखनाद