आम आदमी ही नहीं, Kartik Aaryan ने भी खास अंदाज में मनाया GST 2.0 का जश्न

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Kartik Aaryan: आज नवरात्रि की शुरुआत के साथ ही नई GST दरें भी प्रभावी हो गई हैं. दूध और डेयरी उत्पादों पर जीएसटी में कटौती से आम आदमी में जश्न का माहौल है. इसी बीच बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने भी नए टैक्स सिस्टम जीएसटी 2.0 का स्वागत अपने खास अंदाज में किया.

Kartik Aaryan ने मनाया GST 2.0 का जश्न

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कार्तिक आर्यन ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो अपनी बहन कृतिका तिवारी के साथ आइसक्रीम खाते नजर आ रहे हैं. तस्वीर के साथ कार्तिक ने मजेदार कैप्शन लिखा, ‘जीएसटी 2.0 का सेलिब्रेशन तो बनता है मित्रों.’ सोशल मीडिया पर यह पोस्ट वायरल हो रहा है और फैंस कार्तिक के इस अंदाज की जमकर तारीफ कर रहे हैं. यह खुशी का मौका इसलिए भी खास था, क्योंकि 21 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में सोमवार से जीएसटी 2.0 के लागू होने की घोषणा की थी.

पीएम मोदी ने बताया इसे जीएसटी बचत उत्सव

उन्होंने इसे भारत के लिए एक नया आर्थिक अध्याय बताया, जो 22 सितंबर से, यानी नवरात्रि के पहले दिन से, लागू हो गया. इस मौके पर देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने इसे ‘जीएसटी बचत उत्सव’ कहा और बताया कि इसका सीधा लाभ गरीबों, मध्यवर्गीय परिवारों, महिलाओं, छोटे व्यापारियों और युवाओं को मिलेगा. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “जीएसटी 2.0 से लोगों की बचत बढ़ेगी और वे अपनी जरूरत की चीजें आसानी से खरीद सकेंगे. यह नई व्यवस्था त्योहारी सीजन में लोगों की खुशियों को और बढ़ा देगी. यह एक ऐसा कदम है, जो भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूती देगा और आत्मनिर्भर भारत के सपने को और करीब लाएगा.”

कार्तिक आर्यन वर्कफ्रंट

कार्तिक आर्यन अपने फिल्मी करियर में भी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ में दिखाई देंगे. इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. यह फिल्म 31 दिसंबर को रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें- अब जुबीन का सच आया सामने..,बोले थे-‘….वहीं मरूंगा,’बताई भी थी आखिरी इच्छा!

Latest News

Make in India को मजबूती, IOL और Safran बनाएगा अत्याधुनिक रक्षा उपकरण

इंडिया ऑप्टेल लिमिटेड (IOL) और Safran Electronics & Defense के समझौते से भारत में SIGMA 30N और CM3-MR जैसी अत्याधुनिक रक्षा प्रणालियों का स्थानीय उत्पादन संभव होगा. यह ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत भारतीय सेना को आधुनिक तकनीक से लैस करने और रक्षा उत्पादन इकोसिस्टम को मजबूत बनाने का बड़ा कदम है.

More Articles Like This

Exit mobile version