इमोशनल कर देगा आम्रपाली दुबे और निरहुआ का नया छठ गीत, हुआ रिलीज

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bhojpuri Chhath Song: छठ का मौका हो और भोजपुरी सिनेमा के बड़े स्टार्स पीछे रह जाएं, ऐसा हो ही नहीं सकता है. सिनेमा की पॉपुलर जोड़ी आम्रपाली दुबे और निरहुआ ने अपना नया छठ गीत रिलीज किया है. गीत ऐसा है कि उसे देखने और सुनने के बाद किसी के लिए भी आंसू रोक पाना मुश्किल है. सोशल मीडिया पर गीत को बहुत पसंद किया जा रहा है.

पॉपुलर जोड़ी का छठ गाना रिलीज (Bhojpuri Chhath Song)

भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर जोड़ी आम्रपाली दुबे और निरहुआ का नया छठ गीत “छठ व्रत” रिलीज हो चुका है. गीत में निरहुआ और आम्रपाली ऐसी जोड़ी की भूमिका में हैं जो संतानहीन है. आम्रपाली अपनी ही छोटी बहन की गोद भराई में जाती है, जहां लोग उन्हें मनहूस कहते हैं क्योंकि उनके आने के बाद उनकी छोटी बहन छत से गिर जाती है. ऐसे में बच्चे और मां दोनों की हालत नाजुक है. ऐसे में बच्चे और मां की जान बचाने के लिए आम्रपाली छठी मईया का व्रत पूरे अनुष्ठान और दिल से करती हैं. 10 मिनट के गीत में फिल्माई कहानी दिल को छू लेने वाली है और फैंस भी गीत की भर-भर कर तारीफ कर रहे हैं.

फैंस कर रहे तारीफ

एक यूजर ने गीत की तारीफ कर लिखा, “दिल छू लेने वाली कहानी, बहुत खूब आम्रपाली और कल्पना की आवाज ने जादू कर दिया…जय छठी मैया.”एक अन्य यूजर ने लिखा, “जब भी आम्रपाली दुबे और निरहुआ साथ दिखते हैं, कुछ बड़ा ही करते हैं, इस बार छठ पर यही गीत बजेगा.”

आम्रपाली दुबे वर्कफ्रंट

बता दें कि गीत को कल्पना पटवारी ने अपनी मधुर आवाज में गाया है और गीत के लिरिक्स धरम हिंदुस्तानी ने लिखे हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो आम्रपाली दुबे की कई फिल्में रिलीज हो चुकी हैं और कुछ का रिलीज होना बाकी है. एक्ट्रेस की ‘सास बहू और यमराज’ और ‘मातृ देवों भव’ रिलीज होने वाली हैं. दोनों ही फिल्मों का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जबकि फिल्म ‘रोजा’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है, लेकिन फिल्म की रिलीज को लेकर कोई जानकारी नहीं है.

निरहुआ वर्कफ्रंट

वहीं निरहुआ की ‘हमार नाम बा कन्हैया’, ‘गोवर्धन’, ‘अजय’, ‘बलम बड़ा नादान-2’,और ‘मेरे हस्बैंड की शादी’ रिलीज हो चुकी हैं. अपकमिंग फिल्मों में उनकी ‘पटना से पाकिस्तान-2’, ‘सात फेरे चार वचन’ और ‘हे राम’ नाम की हॉरर कॉमेडी से भरी फिल्म आ रही हैं. ‘पटना से पाकिस्तान-2’ और ‘हे राम’ फिल्म की शूटिंग जारी है और जल्द ही रिलीज डेट का एलान भी कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- ‘मोदी ट्रंप से नहीं डरते, आप गलत हैं… ‘ अमेरिकी सिंगर मैरी मिलबेन ने लगाई राहुल गांधी को फटकार

Latest News

20 October 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

20 October 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This