अनुराग कश्यप जीनीयस डायरेक्टर हैं जो एक्टर को बिना सिखाए हीं सबकुछ सिखा देते हैं: राहुल भट्ट

Must Read

Entertainment News: भारतीय अभिनेता राहुल भट्ट ने कहा है कि अनुराग कश्यप एक जीनीयस फिल्म डायरेक्टर हैं जो अपने अभिनेताओं को बिना सिखाए ही सबकुछ सिखा देते हैं. मेरी खुशकिस्मती है कि मुझे उनके जैसा गुरु मिला. वे सचमुच एक मास्टर डायरेक्टर हैं और अपनी तरह के अकेले फिल्मकार हैं. राहुल भट्ट इजिप्ट के अल गूना में आयोजित छठवें अल गूना फिल्म फेस्टिवल में अपनी फिल्म ‘कैनेडी’ के प्रदर्शन के लिए आए हुए हैं. यहां उनके अभिनय की खूब तारीफ हो रही है.

उन्होंने एक खास बातचीत में कहा कि वैसे तो वे 1998 से ही सिनेमा और टेलीविजन में सक्रिय है लेकिन सच्चे अर्थों में अनुराग कश्यप ने हीं उनकी प्रतिभा को पहचाना और उन्हें अपनी फिल्म ‘अगली’ ( 2013) में ब्रेक दिया. इस फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर 67 वें कान फिल्म समारोह (2013) के डायरेक्टर्स फोर्टनाईट में हुआ जहां उन्हें बेहिसाब लोकप्रियता मिली. इस फिल्म में उन्होंने एक स्ट्रगलर ऐक्टर का रोल निभाया है जिसकी बेटी का अपहरण हो जाता है. बाद में अनुराग कश्यप ने अपनी थ्रिलर फिल्म ‘दोबारा’ ( 2022) में मुझे तापसी पन्नू के साथ लीड रोल में कास्ट किया.

उन्होंने कहा कि ‘कैनेडी’ उनके जीवन की सबसे महत्वपूर्ण फिल्म साबित हुई है जिसका वर्ल्ड प्रीमियर इस साल 76 वें कान फिल्म फेस्टिवल की मिडनाइट स्क्रीनिंग में ग्रैंड थियेटर लूमिएर में हुआ था और साढ़े तीन हजार दर्शक दस मिनट तक खड़े होकर ताली बजाते रहे. दरअसल, 1994 के बाद कैनेडी पहली भारतीय फिल्म थी जो कान फिल्म फेस्टिवल के मुख्य सभागार ग्रैंड थियेटर लूमिएर में दिखाई गई थी. इस समय कैनेडी भारत की अकेली ऐसी फिल्म बन गई है जिसे दुनिया के हर हिस्से में कहीं न कहीं दिखाया जा रहा है और दर्शक इसे पसंद कर रहे हैं.

राहुल भट्ट ने कहा कि उन्होंने ‘कैनेडी’ में अभिनय के लिए नौ महीने तक दिन रात कठिन तैयारी की थी. एक सीन में उन्हें इस तरह सेब छीलना है कि एक भी छिलका टूटकर गिरे नहीं. इसके लिए उन्होंने चाकू से करीब पांच सौ बार सेब छिलने की प्रैक्टिस की. इसी तरह एक सीन में आंखों पर पट्टी बांध कर गन को खोलने और बंद करने की उन्होंने कई महीने प्रैक्टिस की. उन्होंने इस किरदार के लिए अपनी आवाज बदली और वजन बढ़ाया.

राहुल भट्ट ने कहा कि कैनेडी का चरित्र उनके भीतर समा गया था और फिल्म पूरी होने के कई महीनों बाद तक वे इससे उबर नहीं पाए थे. वे कहते हैं कि इस चरित्र को निभाते हुए मैं कई बार डिप्रेशन में चला जाता था क्योंकि फिल्म में मेरा चरित्र जिस तरह निर्मम हत्याएं करता है मैं एक इंसान के रूप में उसे किसी भी तरह जस्टिफाई नहीं कर सकता हूं. मेरे उपर कैनेडी का चरित्र इतना भारी हो गया था कि दोस्त भी मुझसे डरने लगे थे. वे आते तो मुझसे मिलने थे पर उन्हें कैनेडी मिलता था.

राहुल भट्ट ने कहा कि वे हमेशा अपने निर्देशकों के लिए ही अभिनय करते हैं, दर्शको के लिए नहीं. मैं केवल अपने डायरेक्टर की परवाह करता हूं और किसी की नहीं. आज इटली, फ्रांस और हालीवुड से भी मेरे पास फिल्मों में काम करने के अवसर है. मैं कश्मीरी पंडित हूं, इसलिए मेरे शरीर की बनावट ऐसी हैं कि मैं हर तरह का रोल कर सकता हूं. उन्होंने मशहूर फिल्म निर्देशक सुधीर मिश्रा की तारीफ करते हुए कहा कि वे तो मेरे गुरु अनुराग कश्यप के भी गुरु है, इसीलिए हमारी फिल्म ‘कैनेडी’ उन्ही को समर्पित है.

उन्होंने मुझे अपनी फिल्म ‘दास देव’ (2018) में लीड रोल दिया था जो एक पालिटिकल थ्रिलर थी. यह भी एक संयोग है कि इस फिल्म में अनुराग कश्यप ने उनके पिता की भूमिका निभाई थी. यह फिल्म शरतचन्द्र चट्टोपाध्याय के उपन्यास ‘देवदास’ से प्रेरित है. उन्होंने कहा कि अब वे सुधीर मिश्रा की एक वेव सीरीज ‘क्राइम बीट’ कर रहे हैं जो एक पत्रकार और अंडरवर्ल्ड के रिश्तों पर है. वे मुझे बार बार कहते हैं कि कैनेडी से बाहर निकलो. कैनेडी को अपने भीतर से बाहर निकाल दो.

राहुल भट्ट ने कहा कि वे इन दिनों दो फिल्मों पर काम कर रहे हैं. पहली है विक्रमादित्य मोटवाने की ‘ब्लैक वारंट’ जो पत्रकार सुनेत्रा चौधरी और तिहाड़ के जेलर रहे सुनील गुप्ता की किताब ‘ब्लैक वारंट: कंफेशंस आफ ए तिहाड़ जेलर’ पर आधारित है. इसमें दिल्ली के अपराध जगत और जेलों की व्यवस्था के साथ साथ अफ़ज़ल गुरु जैसे ऐसे कई मुजरिमों का वृत्तांत है जिन्हें सुनील गुप्ता के जेलर रहते फांसी दी गई थी. राहुल भट्ट इसमें तिहाड़ के जेलर सुनील गुप्ता का किरदार निभा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि वे दूसरी फिल्म संजीव कौल के निर्देशन में करने जा रहे हैं जिसका नाम है ‘मेड इन कश्मीर’. यह एक डार्क कामेडी है जिसमें हालीवुड के भी कुछ कलाकारों को लाया जा रहा है. यह सच्चे अर्थों में कश्मीरी फिल्म होगी. राहुल भट्ट ने कहा कि वे कश्मीरी पंडित है और अपने ही देश में रिफ्यूजी है. उन्हें 1991 में हीं कश्मीर छोड़ना पड़ा। मुंबई आकर वे माडलिंग करने लगे. 1998 तक वे सुपर माडल बन चुके थे. तभी उन्हें सोनी टीवी पर जावेद सय्यद के निर्देशन में एक सीरीयल मिला ‘हिना’ जो पांच साल तक (1998-2003) सुपर हिट रहा. यह भारतीय मुस्लिम समाज का पहला सोशल ड्रामा था. उसके बाद उमेश मेहरा ने अपनी फिल्म ‘ये मोहब्बत है’ (2002) में पहली बार राहुल भट्ट को लीड रोल में कास्ट किया.

इस फिल्म की शूटिंग उज्जवेकिस्तान और रुस में हुई थी. राहुल भट्ट ने अपनी एक फिल्म ‘सेक्शन 375’ ( निर्देशक अजय बहल) का जिक्र करते हुए कहा कि इसमें उनका किरदार अलग किस्म का था जो एक फिल्म निर्माता हैं और उसपर बलात्कार का आरोप लगाया जाता है. इसके उन्होंने कहा कि इसके बाद उन्होंने दस साल का लंबा ब्रेक लिया और सिनेमा को समझने में समय बिताने लगे. वे कहते हैं कि इस दौरान मैं एक दिन में तीन- तीन फिल्में देखा करता था.

मेन स्ट्रीम मुंबईया सिनेमा में काम करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वे हर किसी के साथ काम करना चाहते हैं पर यह दुनिया कुछ दूसरी हैं. पापुलर सिनेमा की दुनिया में एक से बढ़कर एक प्लेयर है. एक से बढ़कर एक बड़े लोग लगे हुए हैं. उनके बीच काम करना एक चुनौती है, पर असंभव नहीं. राहुल भट्ट ने अल गूना फिल्म फेस्टिवल के बारे में कहा कि इजरायल हमास युद्ध के साये में यह फेस्टिवल मानवता के लिए हो रहा है. हम कलाकारों के लिए सबसे पहले मानवता है. मशहूर रूसी रंग चिंतक स्तानिस्लावस्की ने अपनी किताब ‘ऐन ऐक्टर प्रिपेयर्स’ में लिखा है कि एक अभिनेता को सबसे पहले एक अच्छा इंसान होना चाहिए। मैं खुद ऐसा मानता हूं कि मानवता से बड़ा न तो कोई धर्म हैं न कोई ईश्वर.

यह भी पढ़ें: Fighter Song: रिलीज हुआ ‘फाइटर’ का पहला गाना, दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन ने डांस फ्लोर पर लगाई आग

Latest News

03 November 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

03 November 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This