Fighter Song: रिलीज हुआ ‘फाइटर’ का पहला गाना, दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन ने डांस फ्लोर पर लगाई आग

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Fighter Song Sher Khul Gaye: बॉलीवुड हैंडसम हंक ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सुपरस्टार दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) अपनी फिल्म ‘फाइटर’ (Fighter) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. हाल ही में फिल्म के टीजर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था. इसी बीच मेकर्स ने फिल्म का पहला गाना ‘शेर खुल गए’ रिलीज कर दिया है. चंद मिनट के इस गाने में दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन की जबरदस्त केमिस्ट्री ने आग लगा दी है. ये गाना आउट होते ही ट्रेंड करने लगा है.

दीपिका- ऋतिक ने लगाई आग
‘फाइटर’ के टीजर के बाद अब फिल्म का गाना खूब ट्रेंड कर रहा है. गाने में दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन के बीच की केमिस्ट्री ने आग लगा दी है. डांस के लिए फेमस ऋतिक रोशन ने
अपने शानदार मूव्स से एक बार फिर हर किसी को सरप्राइज कर दिया है. कुमार द्वारा इस गाने के बोल लिखे गए हैं, वहीं शेखर, विशाल, शिल्पा राव और दयाल ने इसे आवाज दी है. गाने में संजीदा शेख, करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबेरॉय ने भी जान डाल दी है. हर कदम पर जादू बिखेरने वाला ये गाना फैंस की प्ले लिस्ट पर राज करने वाला है.

ये भी पढ़ें- Sanya Sagar संग तलाक पर Prateik Babbar ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘जल्दबाजी में हुई थी शादी’

पहली बार स्क्रीन शेयर कर रहे दीपिका- ऋतिक
बता दें कि ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण पहली बार फिल्म फाइटर से स्क्रीन शेयर कर रहे हैं. दोनों की एक्टिंग का हर कोई दिवाना है. ऐसे में उन्हें एक साथ देखकर फैंस की एक्साइटमेंट दोगुनी हो गई है. फिल्म के टीजर के बाद सभी को फिल्म का बेसब्री से इंताजर है. ऋतिक और दीपिका की केमेस्ट्री को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं. सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित ये फिल्म एक्शन से भरपूर होगी. टीजर देखने के बाद कयास लगाए जा रहे कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली है.

‘फाइटर’ फिल्म की स्टार कास्ट
फिल्म के स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में दीपिका पादुकोण, ऋतिक रोशन, अनिल कपूर, राकेश जय, करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय और बशीर खान जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं. ये फिल्म 25 जनवरी, 2024 को रिलीज होगी. साल 2008 में आई फिल्म ‘बचना ऐ हसीनों’ और साल 2023 में आई ‘पठान’ के बाद दीपिका तीसरी बार सिद्धार्थ आनंद के साथ काम कर रही हैं. सिद्धार्थ की शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘पठान’ ब्लॉकबस्टर रही थी.

Latest News

17 September 2025 Ka Panchang: बुधवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

17 September 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This