अरबाज खान 58 साल की उम्र में दूसरी बार बने पिता, शूरा ने प्यारी सी बेटी को दिया जन्म, फैंस दे रहे हैं बधाई

Mumbai: अभिनेता, निर्माता और निर्देशक अरबाज खान 58 साल की उम्र में दूसरी बार पिता बन गए हैं. उनकी पत्नी शूरा खान ने रविवार को एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है. बीते दिन दोनों को अस्पताल जाते हुए देखा गया था. अब रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है. हालांकि कपल की ओर से अब तक इस बात की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है और न ही उन्होंने कोई तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है.

अरबाज या शूरा ने कभी भी इन पर नहीं की कोई टिप्पणी

शूरा को शनिवार को मुंबई के पीडी हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शूरा खान की प्रेग्नेंसी को लेकर पहले भी कई अफवाहें थीं लेकिन अरबाज या शूरा ने कभी भी इन पर कोई टिप्पणी नहीं की. शूरा का बेबी बंप दिखने के बाद अरबाज ने जून में अपनी पत्नी की प्रेग्नेंसी की पुष्टि की थी और अपनी खुशी जाहिर की थी. अब शूरा खान अरबाज खान की दूसरी पत्नी हैं. उन्होंने पहले 1998 में अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा से शादी की थी. 2017 में उनका तलाक हो गया.

खान परिवार ने लंबे वक्त बाद बेबी गर्ल का किया स्वागत

अरबाज की बेटी के जरिए खान परिवार ने लंबे वक्त बाद बेबी गर्ल का स्वागत किया है. इससे पहले अरबाज को पहली पत्नी मलाइका से एक बेटा अरहान हुआ था. जिसका जन्म 2002 में हुआ था. उनके एक भाई सोहेल के भी दो बेटे निर्वाण और योहान हैं. जबकि दूसरे भाई सलमान ने तो अब तक शादी ही नहीं की है. हालांकि तीनों भाईयों की दो बहनें अलवीरा और अर्पिता जरूर हैं. एक बार फिर 58 साल की उम्र में अरबाज खान के पिता बनने पर फैंस उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई और संदेशों की बाढ़ आ गई है.

इसे भी पढ़ें. Kyiv: यूक्रेन पर रूस ने किया ड्रोन और बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला, पांच लोगों की मौत

More Articles Like This

Exit mobile version