Bol Bam Song 2023: ‘मजनुए के दुल्हा बनाई जी’, इस अंदाज में एक्ट्रेस ने पवन के लिए सावन में की पूजा

Must Read

Pawan Singh Bhojpuri Bol Bam Song: सावन के महीने में भोजपुरी सावन गीतों की भरमार है. भोजपुरी सिने जगत में प्रतिदिन सावन के बोलबम गीत रिलीज किए जा रहे हैं. इस कड़ी में पावर स्टार पवन सिंह का तीसरा नया बोल बम सांग आज रिलीज किया गया. इस गाने को लोगों का शानदार प्यार मिल रहा है. पवन के नए गाने के बोल ‘मजनुए के दुल्हा बनाई जी’ है. इस गाने को पवन सिंह के साथ शिल्पी राज ने गाया है. इस वीडियो सांग को एजे फिल्म के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है. जो जमकर वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें- Bol Bam Song 2023: श्वेता झा ने कल्लू से की देवघर ले जाने की डिमांड, मिला कुछ ऐसा जवाब

तीसरा बोल बम सांग
भोजपुरी इंडस्ट्री में पावर स्टार के तौर पर मशहूर पवन सिंह का इस साल ये तीसरा सावन गीत है. इस गाने में पवन सिंह के साथ भोजपुरी अभिनेत्री बेबी काजल को देखा जा सकता है. दोनों की जोड़ी काफी कमाल लग रही है. काजल पर फिलमाए गाने में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस भगवान शिव से पवन सिंह को दुल्हा के तौर पर मांग रही हैं. दोनों की बातों को गाने के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है. इस वीडियो सांग को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

प्रियांशु सिंह का है संगीत
इस गाने को पवन सिंह और शिल्पी राज ने गाया है. गाने के लिरिक्स को शैलेश राज यादव ने लिखा है. वहीं, इसका संगीत प्रियांशु सिंह ने दिया है. इस गाने का निर्देशन रवि पंडित ने दिया है. गाने को खबर लिखे जाने तक 8 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा और सुना है. इस वीडियो सांग को एजे फिल्म के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है

Latest News

“अद्भुत, अकल्पनीय और अविस्मरणीय क्षण”, संत-महात्‍माओं से मुलाकात में यूं आल्हादित हुए Acharya Pramod Krishnam

कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम सनातन संस्कृति जागरण महोत्सव के दौरान शुक्रवार, 02 मई को संत सुधांशु...

More Articles Like This