Eid-2024: पूरे भारत में आज (11 अप्रैल) को ईद का त्योहार मनाया जा रहा है. इस खास दिन पर बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने फैंस को ईद की मुबारक देते हुए नजर आ रहे हैं. अब आमिर खान भी अपने दोनों बेटों के साथ ईद सेलिब्रेट करते हुए दिखाई दिए हैं. सोशल मीडिया पर उनकी कई वीडियो और फोटोज देखने को मिली है. इन वीडियो में वह पैप्स के साथ उन्हें मिठाई खिलाते हुए इस फेस्टिवल को मना रहे हैं. इस दौरान उनके बड़े बेटे जुनैद व छोटे बेटे आजाद ने भी उनके साथ कैमरे के सामने पोज दे रहे हैं.
आमिर खान ने दिखाई ईद की झलक
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ईद के मौके पर व्हाइट कलर के कुर्ते-पजामे में दिखाई दिए. आमिर अपने दोनों बेटो के साथ अपने घर के बाहर दिखाई दिए. इस दौरान उनके दोनों बेटो ने भी व्हाइट कलर का कुर्ता-पजामा पहन रखा था. उन्होंने जुनैद व आजाद को फैंस के साथ मिलवाया. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे आमिर पैपराजी को मिठाई खिला रहे हैं. वहीं, उनके फैंस ने भी ईद पर उनका मुंह मीठा करवाया है.



