Entertainment News: इस बॉलीवुड कपल से इंस्पायर्ड है रॉकी और रानी की कहानी, करण जौहर ने किया बड़ा खुलासा

Must Read

Rocky aur Rani Ki Prem Kahani: बॉलीवुड में क्रिकेटर या पॉलिटिशियन की जिंदगी से प्ररित होकर अब तक कई बायोपिक बन चुकी हैं, लेकिन किसी सेलिब्रिटीज की जिंदगी पर बहुत कम फिल्में बनी हैं. दरअसल, बॉलीवुड के एक ऐसे पावर कपल हैं, जिनकी लव स्टोरी जल्द ही बड़े पर्दे पर दिखाई गई थी. फिल्म मेकर करण जौहर (Karan Johar) ने एक इंटरव्यू में अपनी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद एक खुलासा किया है.

करण जौहर ने बताया कि ये फिल्म बॉलीवुड कपल की लव स्टोरी से इंस्पायर्ड होकर बनाई गई थी. आपको जानकर ये हैरानी होगी कि इस फिल्म की कहानी किस कपल से प्रेरित थी.

बॉलीवुड के इस कपल से मिली इंस्पिरेशन
दरअसल, फिल्म को लेकर तमाम तरह की बातें सामने आई थी. तब ये कहा जा रहा था कि ये फिल्म सलमान खान (Salman Khan) के भाई सोहेल खान और भाभी सीमा सजदेह की प्रेम कहानी से इंस्पायर्ड है. हालांकि, करण जौहर ने इन रूमर्स पर फुल स्टॉप लगा दिया है. एक इंटरव्यू के दौरान करण जौहर ने कहा कि रॉकी और रानी का किरदार बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार और उनकी पत्नि ट्विंकल खन्ना से प्रेरित था.

करण जौहर ने कहा कि उनके बीच इस तरह की दोस्ती देखी थी. इस वजह से उन्हें रॉकी और रानी के बीच रील लाइफ रिश्ते को लिखने की इंस्पिरेशन मिली. बता दें कि ट्विंकल और करण जौहर ने एक ही स्कूल से पढाई की थी. वहीं, अक्षय कुमार धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें- Vicky Kaushal की इस आदत से तंग आ चुकी हैं कैटरीना कैफ, एक्टर ने किया चौंकाने वाला खुलासा

अक्षय और ट्विंकल के बारे में क्या बोले करण
करण जौहर ने कहा, “मैंने ट्विंकल और अक्षय कुमार के साथ काफी समय बिताया है. उन दोनों को एक दूसरे को सपोर्ट करते देखा है. दोनों के बीच गहरी दोस्ती भी है. वह एक-दूसरे को अच्छे से समझते हैं. मैंने उन दोनों के साथ खाना खाया है, घूमा भी हूं. दोनों में काफी सहजता है, लेकिन दोनों अलग-अलग परिवेश से आते हैं. ऐसे में इनके बीच प्यार होना काफी मुश्किल था.”

उन्होंने आगे कहा, “अक्सर हम उस इंसान में प्यार खोजते हैं, जहां हम आसानी से कम्फर्टेबल हो सकें. अक्षय और ट्विंकल के बीच चीजें बिलकुल अलग थीं. फिर भी दोनों ने एक-दूसरे को जीवनसाथी के रूप में चुना.”

Latest News

04 August 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

04 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This