London: मनोरंजन जगत से एक बेहद ही दुखद खबर मिली है. चाइनीज एक्टर एलन यू मेंगलोंग का निधन हो गया है. महज 37 की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है. एलन एक्टर के साथ- साथ सिंगर और डायरेक्टर भी थे. उनके चाहने वाले हैरान हैं. किसी को यकीन नहीं आ रहा है कि उनके फेवरेट एक्टर इतनी कम उम्र में दुनिया को छोड़कर चले गए हैं.
प्रबंधन टीम ने एक बयान में की इस खबर की पुष्टि
वहीं, कई इसे आत्महत्या कह रहे हैं तो कई लोग इसे हत्या बता रहे हैं. एलन की प्रबंधन टीम ने 11 सितंबर को एक बयान में इस खबर की पुष्टि की. टीम ने बताया कि ‘मेंगलोंग बिल्डिंग से गिरकर अपनी जान गंवा बैठे. पुलिस ने किसी भी आपराधिक संलिप्तता से इंकार किया है. हम आशा करते हैं कि उनकी आत्मा को शांति मिले और उनकी फैमिली स्ट्रॉन्ग बनी रहें.’ एक चीनी मनोरंजन ब्लॉगर ने दावा किया कि ‘37 साल के स्टार 10 सितंबर की रात अपने दोस्तों के साथ थे…..
अपने बेडरूम में गए और दरवाजा बंद कर लिया…
…लगभग, 2 बजे एलन अपने बेडरूम में गए और दरवाजा बंद कर लिया. उसके बाद सुबह लगभग 6 बजे उनका शव नीचे एक शख्स ने दिखा जो अपना कुत्ता टहला रहे थे और उन्होंने पुलिस को सूचित किया.’ एक रिपोर्टर ने एक्टर के एक दोस्त से संपर्क किया जो इंटरनेट पर फैल रही अफवाहों के बारे में जानकारी से खुद हैरान रह गया. यू मेंगलोंग के दोस्त ने बताया कि ‘मैंने उसे फोन किया, लेकिन उसका फोन बंद था. मैंने उसे वीचैट पर एक मैसेज भी भेजा लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया. उसने पिछले कुछ दिनों से अपने मोमेंट्स अपडेट नहीं किए थे.’
चीन के शिनजियांग में हुआ था जन्म
अब पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. एक्टर- सिंगर एलन यू मेंगलोंग का जन्म 1988 में चीन के शिनजियांग में हुआ था. उन्हें साल 2013 में सिंगिंग रियलिटी शो ‘सुपर बॉय’ से लोकप्रियता मिली थी. उनकी दमदार आवाज और टैलेंट ने उन्हें एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने में मदद की.
काफी पसंद किया गया था किरदार
एलन को वेब सीरीज ‘गो प्रिंसेस गो’ में उनके किरदार को काफी पसंद किया गया था. वहीं मेंगलोंग ने हिट फैंटेसी ड्रामा ‘एटरनल लव’ में बाई कियान का रोल किया था. साथ ही उन्होंने ‘द मून ब्राइटेंस फॉर यू’ जैसी कई और फिल्मों और सीरीज में भी काम किया. एक्टिंग के अलावा वह म्यूजिक वीडियो डायरेक्टर के रूप में भी काम करते थे.
इसे भी पढ़ें. भारत-जर्मनी के बीच तय हुई करोड़ो की डील, इस प्रोजेक्ट से समंदर में भी बढ़ेगी ताकत