शाह रूख खान ने जारी की अपनी अपकमिंग फिल्‍म Dunki के गाने की झलक, सिग्नेचर स्टेप फैंस को बना रहा दीवाना

Must Read

Dunki Drop 5- O Mahi: किंग खान के नाम से मशहूर शाह रुख खान का अंदाज बॉलीवुड में सबसे जुदा है. उनके 90 के डायलॉग्स आज भी लोगों के जुबां पर है. ऐसे में ही किंग खान की इस साल की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म ‘डंकी’ दर्शकों जल्द जी सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमानी ईरानी भी शामिल हैं.

डंकी के ट्रेलर की दर्शकों ने की खूब सराहना

आपको बता दें कि अभी हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों द्वारा खूब सराहना की गई. इसी क्रम में अब शाहरुख ने फिल्म से अपने रोमांटिक ट्रैक ‘ओ माही ओ माही’ की घोषणा के साथ प्रशंसकों में क्रेज पैदा कर दिया है. बता दें कि यह गाना आज यानी सोमवार को रिलीज होने वाला है.

‘जवान’ और ‘पठान’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में देने के बाद शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) राजकुमार हिरानी की निर्देशित फिल्म ‘डंकी’ के साथ जल्द ही अपने दर्शकों के बीच होंगे. हालांकि, ‘डंकी’ का क्या मतलब होता है, ऐसे सवाल आए दिन फैंस सोशल मीडिया पर किंग खान से पूछते हैं. हालांकि शाह रुख खान ने हाल ही में इसका सही उत्तर भी दिया और साथ ही में उन्होंने अपने नए प्रमोशनल वीडियो ‘ओ माही’ में अपना रोमांटिक अंदाज भी फैंस को दिखाया.

डंकी का नया प्रमोशनल वीडियो जारी

किंग खान एक के बाद एक नया वीडियो जारी कर फैंस की मूवी देखने की बेकरारी को बढ़ा रहे हैं. बॉलीवुड के बादशाह किंग खान ने हाल ही में सोशल मीडिया के एक्स पर एक प्रमोशनल वीडियो ‘ओ माही’ जारी किया है. देखने मात्र से प्रतीत हो रहा है कि O Mahi उनकी फिल्म का रोमांटिक ट्रैक है.

किंग खान के द्वारा जारी इस वीडियों में शाह रुख खान ब्लैक टी-शर्ट में रेत में खड़े नजर आ रहे हैं. उनका सिग्नेचर स्टेप फैंस को दीवाना बना रहा है. 13 सेकंड के इस प्रमोशनल वीडियो के साथ एक बार फिर से आपको किंग खान रोमांस की दुनिया में ले जाएंगे.

शाह रुख खान ने बताया ‘डंकी’ का मतलब

फैंस अक्‍सर शाह रूख खान से ‘डंकी’ का मतलब पूछते हैं. ऐसे में अब किंग खान ने भी फैंस की इस बेचैनी को दूर करते हुए एक्‍स पर लिखा कि “सब पूछते हैं, इसलिए बता रहा हूं। डंकी का मतलब- अपनों से दूर रहना और जब अपने पास हो तो बस लगता है कयामत तक उनके साथ ही रहें.

Latest News

17 September 2025 Ka Panchang: बुधवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

17 September 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This