Dunki: शाहरुख के सिग्नेचर पोज से जगमगा उठा Dubai, कूल अंदाज में नजर आए King Khan

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Dunki: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड मूवी ‘डंकी’ कल (21 दिसंबर) को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस साल किंग खान फिल्म ‘पठान’ और ‘जवान’ दोनों ने बॉक्स ऑफिस पर जलवा बिखेरा है. अब उनकी तीसरी मूवी ‘डंकी’ भी बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ने आ रही हैं, जिसका फैंस को लंबे वक्तड से इंतजार हैं. इसी बीच बीती रात मंगलवार को मूवी का ट्रेलर दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा में चलाया गया.

यही नहीं इस दौरान शाह रूख खान की फिल्म के प्रमोशन के लिए दुबई में एक इवेंट में शामिल हुए. हाल ही में, मूवी का आधिकारिक ट्रेलर दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा में चलाया गया, जिसके बाद फिल्म के प्रचार के एक हिस्से के रूप में एक विशेष ड्रोन शो आयोजित किया गया.

‘डंकी’ का ड्रोन्स शो
सोशल मीडिया पर डंकी के ड्रोन्स शो के फोटोज और वीडियोज काफी वायरल हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर दिख रहे फोटोज में ड्रोन्स से एक ओर जहां डंकी लिखा दिख रहा है, तो दूसरी ओर शाहरुख खान का सिग्नेचर पोज है. वहीं इसके अलावा डंकी के साथ ही उसकी रिलीज डेट लिखी है. चमचमाती लाइट्स का ये ड्रोन शो सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं. फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

 

 

कब रिलीज होगी डंकी
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म डंकी, 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में किंग खान के साथ तापसी पन्नू, बोमन ईरानी, तापसी पन्नू, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर प्रमुख किरदारों में दिखेंगे. वहीं विकी कौशल का कैमियो होगा. फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है.

Latest News

डोनाल्ड ट्रंप ने H-1B वीजा पर लगाया 1 लाख डॉलर का शुल्क, भारतीयों पर क्‍या होगा इसका असर?

Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को एक ऐसे घोषणा पत्र पर साइन किया है कि,...

More Articles Like This

Exit mobile version