Elvish Yadav Case Update: यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश को लेकर बड़ा अपडेट आया है. एल्विश पर लगा नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) एक्ट, 1985 को हटा दिया गया है. फिलहाल, यूट्यूबर सांप और उसके जहर तस्करी के मामले में गिरफ्तार होने के बाद न्यायिक हिरासत में हैं. एल्विश को 17 मार्च को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया था और कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
एल्विश को मिली बड़ी राहत
बता दें कि NDPS एक्ट एल्विश यादव पर रेव पार्टी में सांपों के जहर की तस्करी करने के मामले में लगाया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अब इस मामले में पुलिस ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. पुलिस ने कहा है कि एनडीपीएस एक्ट गलती से एल्विश पर लगाया गया था. पुलिस ने माना है कि ये धाराएं भूलवश लगा दी गई थी, उनसे बड़ी गलती हो गई है. बता दें कि एनडीपीएस अधिनियम के तहत जमानत मिलना मुश्किल होता है.
पुलिस ने स्वीकारा अपनी गलती
नोएडा पुलिस ने अपनी बात साफ करते हुए कहा कि एल्विश यादव पर एनडीपीएस अधिनियम का सेक्शन 22 लगाना था, जोकि भूलवश 20 लगा दिया गया. ये एक लिपिकीय गलती थी. यूट्यूबर को उनकी जमानत की सुनवाई के लिए नोएडा की एक लोकल कोर्ट में ले जाया गया. हालांकि केस को लेकर कई सुनवाई नहीं हो सकी. बताया जा रहा है कि स्थानीय बार एसोसिएशन की चल रही हड़ताल सुनवाई स्थगित करने की वजह बनी. हालांकि एनडीपीएस एक्ट हटने से अब एल्विश की जमानत का रास्ता आसान हो गया है.
ये भी पढ़ें :-