गौहर खान दूसरी बार बनी मां, ज़ैद के साथ इंस्टाग्राम पर लिखा..’वे माता-पिता बन गए हैं’

Must Read

Mumbai: एक्ट्रेस गौहर खान दूसरी बार मां बनी हैं. गौहर व उनके पति ज़ैद दरबार ने बुधवार को सोशल मीडिया पर ज्वॉइंट पोस्ट के जरिए यह जानकारी शेयर की है. लिखा कि..’वे एक बेटे के माता- पिता बन गए हैं.’ उन्होंने बताया कि..’उनका पहला बेटा जेहान छोटे भाई के आने से बेहद खुश है.’

बिस्मिल्लाह हिर रहमान निर रहीम…..

गौहर ने 1 सितंबर 2025 को बेटे को जन्म दिया. कपल ने यह खुशी दो दिन बाद इंस्टाग्राम पर अपने फैन्स के साथ शेयर की. पोस्ट में उन्होंने लिखा…’बिस्मिल्लाह हिर रहमान निर रहीम…..ज़ेहान 1 सितंबर 2025 को पैदा हुए. अपने नए बेबी ब्रदर के साथ अपनी किंगडम शेयर करने के लिए बहुत ज्यादा खुश है. हमारी फैमिली के लिए सभी के निरंतर प्यार और आशीर्वाद की कामना करते हैं.

सेलिब्रिटीज और फैन्स लगातार दे रहे हैं शुभकामनाएं

गौहर खान ने फिल्मों और कई टीवी शोज़ में काम किया है, उन्होने 2020 में ज़ैद दरबार से शादी की थी. इसके बाद साल 2023 में उन्होंने बेटे जेहान को जन्म दिया था. सेलिब्रिटीज और फैन्स लगातार इस कपल को शुभकामनाएं दे रहे हैं. सिंगर नीती मोहन ने कमेंट किया कि…’ओएमजी! यह खबर सुनकर हमें बहुत खुशी हुई. आप सभी को, खासकर ज़ेहान को बहुत- बहुत बधाई.

संगीतकार इस्माइल दरबार के बेटे हैं जैद दरबार

गौहर खान 2013 में रियलिटी शो  ‘बिग बॉस 7’ की विजेता बनीं थी. इसके बाद उन्होंने ‘कश्कजादे’, ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’, और ‘बेगम जान’ में काम किया. उन्होने  ‘खतरों के खिलाड़ी 5’ और ‘इंडियाज रॉ स्टार’ जैसे टीवी शो में भी काम किया है. जबकि जैद दरबार संगीतकार इस्माइल दरबार के बेटे हैं. जैद एक कोरियोग्राफर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं.

इसे भी पढ़ें. MOIL ने अगस्त में बनाया उत्पादन और बिक्री का नया रिकॉर्ड

Latest News

भारत ही नहीं सिंगापुर में भी दिवाली की धूम, लोगों ने पटाखे जलाकर मनाया जश्‍न

Diwali in Singapore: आज देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी दिवाली की धूम मची हुई है. यह महज...

More Articles Like This