MOIL ने अगस्त में बनाया उत्पादन और बिक्री का नया रिकॉर्ड

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

भारत के सबसे बड़े मैंगनीज अयस्क उत्पादक मॉयल लिमिटेड (MOIL) ने अगस्त 2025 में एक नया रिकॉर्ड बनाया है. कंपनी ने एक महीने में अब तक का सबसे अधिक 1.45 लाख टन उत्पादन किया है, जो पिछले साल अगस्त की तुलना में 17% की वृद्धि है.

यह भी पढ़े: Bijnor: नायब तहसीलदार ने खुद को मारी गोली, मौत, जांच में जुटी पुलिस

बिक्री में 25.6% की बढ़त

इस महीने 1.13 लाख टन की बिक्री के साथ भी मॉयल ने शानदार प्रदर्शन किया है, जो सालाना आधार पर 25.6% की तेज़ बढ़त को दर्शाता है. लगातार आठवें महीने कंपनी की ग्रोथ रफ्तार में कोई कमी नहीं आई है.

यह भी पढ़े: Punjab Floods: पंजाब आपदा प्रभावित राज्य घोषित, बाढ़ की जद में 1400 से अधिक गांव, लाखों एकड़ खेती तबाह


अप्रैल-अगस्त में रिकॉर्ड प्रदर्शन

वित्त वर्ष 2025-26 के अप्रैल से अगस्त तक मॉयल ने कुल 7.92 लाख टन उत्पादन किया है. यह अब तक का सबसे ऊंचा आंकड़ा है और इसमें 9.3% की सालाना वृद्धि दर्ज की गई है.

एक्सप्लोरेटरी कोर ड्रिलिंग में भी रिकॉर्ड

इसी अवधि में कंपनी ने 50,621 मीटर की कोर ड्रिलिंग पूरी की, जो एक और रिकॉर्ड है. यह पिछले वर्ष की तुलना में 8.6% अधिक है.

यह भी पढ़े: US Tariff के बाद भी भारत में नई कंपनियों के पंजीकरण में हुई वृद्धि


शेयर में उछाल और डिविडेंड

मॉयल के इस प्रदर्शन के बाद शेयर बाज़ार में भी सकारात्मक असर देखा गया. कंपनी का शेयर 6.45% बढ़कर ₹367.05 हो गया.

साथ ही, कंपनी ने ₹4.02 प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश देने की घोषणा की है, जो पिछले वर्ष के मुकाबले 15% अधिक है.

यह भी पढ़े: राशि के अनुसार इन रंगों के पर्स करें इस्तेमाल, अचानक हो जाएंगे मालामाल


नई परियोजनाओं की मंजूरी

मॉयल बोर्ड ने पांच नई शाफ्ट सिंकिंग परियोजनाओं को मंजूरी दी है. इनमें डोंगरी बुजुर्ग, चिकला और कांदरी खदान के लिए वेंटिलेशन शाफ्ट शामिल हैं. इन प्रोजेक्ट्स पर 886 करोड़ रुपए खर्च होंगे और यह भविष्य में उत्पादन बढ़ाने में मदद करेंगी.

यह भी पढ़े: अपराध जगत को बड़ा झटका: हरियाणा का नंबर वन मोस्ट वांटेड कंबोडिया से गिरफ्तार, लाया गया भारत

Latest News

भारत-जर्मनी संबंध ‘बहुत स्थिर’..लगातार आगे बढ़ रहे हैं रिश्ते-एस जयशंकर

Delhi: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि भारत- जर्मनी संबंध ‘बहुत स्थिर’ हैं और आज की अनिश्चित...

More Articles Like This