तलाक की अफवाहों के बीच गोविंदा के साथ दिखीं सुनीता, बोलीं- ‘गोविंदा सिर्फ मेरा है..!’

Must Read

Mumbai: तलाक की अफवाहों के बीच अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा बुधवार को गणेश चतुर्थी के मौके पर साथ आए. दोनों ने मीडिया के सामने आकर सभी को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दीं. साथ ही अपने बच्चों टीना और यश के लिए लोगों से आशीर्वाद भी मांगा.

कोई कंट्रोवर्सी नहीं है.. गणपति बप्पा मोर्या..!

मीडिया ने गोविंदा और सुनीता से तलाक की खबरों पर भी पूछा. इसको लेकर सुनीता ने कहा कि आप लोग यहां कंट्रोवर्सी सुनने के लिए आए हैं या फिर गणपति बप्पा मोर्या बोलने के लिए आए हैं. कोई कंट्रोवर्सी नहीं है.. गणपति बप्पा मोर्या..! हालांकि, बाद में सुनीता ने मीडिया पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर हम दोनों अलग होते तो क्या आज साथ नजर आते. हमें कोई अलग नहीं कर सकता. भगवान भी नहीं, शैतानी भी नहीं.

मेरा पति सिर्फ मेरा है तो मेरा गोविंदा सिर्फ मेरा है.

सुनीता ने आगे कहा कि वो डायलॉग है ना मेरा पति सिर्फ मेरा है तो मेरा गोविंदा सिर्फ मेरा है. जब तक हमारे मुंह से कुछ ना बोला जाए किसी भी बात पर विश्वास मत करिए. गोविंदा ने कहा कि इससे ज्यादा खास और कुछ नहीं हो सकता. जब भगवान गणेश का आशीर्वाद मिलता है तो परिवार की सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं और दुख मिट जाते हैं. हम प्रार्थना करते हैं कि हम सभी मिल- जुलकर शांति से जीवन बिताएं. हम सब यूं ही साथ बने रहे.

खास मौके पर बच्चों टीना और यश का भी जिक्र

इस खास मौके पर गोविंदा ने अपने बच्चों टीना और यश का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि मैं खासतौर पर आपका आशीर्वाद यश और टीना के लिए चाहता हूं. आप सभी उनका साथ दें और उन्हें सहारा दें. मैं भगवान गणेश से उनकी सफलता की कामना करता हूं. आपका प्यार और आशीर्वाद उनके नाम को मुझसे भी ऊंचा उठाए और लोग हैरान हों कि गोविंदा के बच्चे बिना किसी बाहरी सहारे के इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल कर गए.

तलाक की अफवाहों ने जोर पकड़ा

पिछले काफी दिनों से गोविंदा और सुनीता के बीच तलाक की अफवाहों ने जोर पकड़ा हुआ है. सुनीता के यूट्यूब व्लॉग के बाद से ही दोनों के रिश्ते में दरार की खबरें लगातार सामने आ रही हैं.

इसे भी पढें. राष्ट्रपति से सुप्रीम कोर्ट में दो नए जजों के नियुक्ति को मिली मंजूरी, जानें कौन हैं दोनों चीफ जस्टिस..?

Latest News

28 August 2025 Ka Panchang: गुरुवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

28 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This