Haripad Soman Death News: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के फेमस एक्टर हरिपद सोमन का 80 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. एक्टर के साथ ही हरिपद सोमन एक डबिंग आर्टिस्ट भी थे. लंबे समय से वह बीमार चल रहे थे. उन्हें चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके निधन से साउथ इंडस्ट्री शोक में डूब गई है. हर जगह उन्हें श्रद्धांजलि देने का सिलसिला शुरू हो गया है. उनका अंतिम संस्कार चेन्नई में ही उनके परिवार की मौजूदगी में किया जाएगा.
कई वर्षों से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे हरिपद सोमन
हरिपद सोमन पिछले कई वर्षों से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे. लगातार इलाज के बावजूद उनकी हालत में ज्यादा सुधार नहीं हुआ. अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. उनका परिवार लगातार उनके साथ था और उनकी देखभाल में लगा हुआ था. उनकी पार्थिव देह को चेन्नई के उनके निवास स्थान ले जाया गया है. साउथ इंडस्ट्री के कई कलाकार और उनके करीबियों के भी अंतिम संस्कार में शामिल होने की उम्मीद है.
पुरानी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट कर दी उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि
उनके निधन की खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस दुख जताते दिखाई दिए. लोगों ने उनकी पुरानी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. कई लोगों ने लिखा कि हरिपद सोमन का जाना इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ी क्षति है क्योंकि उन्होंने फिल्मों, डबिंग और थिएटर तीनों में अहम योगदान दिया था. हरिपद सोमन ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म मनुष्यपुत्रन से की थी. हालांकि यह उनका छोटा सा रोल था लेकिन उनके अभिनय ने दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी.
अपनी एक्टिंग से खूब तारीफें बटोरीं
इसके बाद उन्होंने स्फोदनम और गुरुवायूर केशवन जैसी फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग से खूब तारीफें बटोरीं. वह उन कलाकारों में गिने जाते थे जो कम स्क्रीन टाइम में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा देते थे. साल 1980 में उन्होंने अपने डबिंग करियर की शुरुआत की थी. उनकी आवाज बेहद प्रभावशाली और कमांडिंग मानी जाती थी. कई फिल्मों में उन्होंने ऐसे किरदारों को आवाज दी जिनकी मांग थी कि आवाज दमदार हो. उनकी आवाज के कारण किरदार और भी जीवंत महसूस होते थे. जिसके चलते उनकी पहचान डबिंग क्षेत्र में भी काफी मजबूत रही.
कई अहम किरदारों को दी नई पहचान
हरिपद सोमन सिर्फ फिल्मों तक सीमित नहीं थे. उन्होंने टीवी शो में भी काम किया और डबिंग के साथ कई अहम किरदारों को नई पहचान दी. उनकी 1992 में आई फिल्म महान में उन्होंने एक बेहद महत्वपूर्ण किरदार की आवाज दी थी. इस फिल्म में सुरेश गोपी मुख्य भूमिका में थे लेकिन हरिपद सोमन की दमदार आवाज का प्रभाव दर्शकों को आज भी याद है.
इसे भी पढ़ें. राज्यसभा में SIR पर चर्चा को लेकर भारी हंगामा, सदन की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

