अमेरिका में मिला ऋतिक रोशन का जबरा फैन, सुपरस्टार ने दिया ऐसा रिएक्शन, बोले- मेरी टूटी हड्डियां आपकी…

Must Read

Hrithik Roshan : बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन की दीवानगी भारत के साथ दुनिया के और भी कई देशों में हैं. बता दें कि सिर्फ भारत ही नही बल्कि अमेरिका से लेकर यूरोप तक में ऋतिक के फैन्स रहते हैं. कुछ ही समय पहले ऋतिक को अमेरिका में एक ऐसा जबरा फैन मिला जिसने उनका वीडियो शेयर किया है. इसके साथ ही ऋतिक ने भी अपने फोटोग्राफर से कुछ इस अंदाज में बात की कि फैन्स भी खुश हो गए और इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है. बता दें कि ऋतिक रोशन अपनी कार में बैठ रहे थे कि तभी एक व्यक्ति ने उन्हें रोककर अपने फ़ोटोग्राफ़ी पोर्टफ़ोलियो में शामिल होने का प्रस्ताव दिया.

ऐसे में एक सज्जन व्यक्ति होने के नाते, रोशन ने विनम्रतापूर्वक अपना पोर्टफोलियो देखा, जो उन्होंने अपने फोन पर दिखाया, इसके साथ ही फोटोग्राफर से अपने सहायक से संपर्क करने को कहा. सबसे महत्‍वपूर्ण बात यह है कि पूरी बातचीत एक छिपे हुए कैमरे में कैद हो गई, जो अब इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है, और अभिनेता को भी यह समझ नहीं आ रहा कि आख़िर कैमरा कहां छिपाया गया था. इस दौरान रोशन ने खुद फ़ोटोग्राफर के फॉलो-अप पोस्ट पर टिप्पणी की और पूछा कि ‘वह गुप्त कैमरा कहां रखा गया था? मैं सोच रहा हूं, आपको शुभकामनाएं.’

बेवर्ली हिल्स में दिखे ऋतिक रोशन

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार बेवर्ली हिल्स में ऋतिक रोशन को देखते ही, होटल के कंसीयज में फोटोग्राफर उनके पास आया. इसके साथ ही फोटो खिंचवाने का मौका मांगा. ऐसे में उसने मौके का फायदा उठाया और वह दौड़कर अंदर गया और अपना परिचय दिया. साथ ही अभिनेता को टिकटॉक पर अपना फोटोग्राफी पोर्टफोलियो दिखाया, जिसे रोशन ने दिलचस्प तरीके से देखा. ऐसे में पीटर फौद नाम के इस फ़ोटोग्राफर ने ये भी बताया कि वह दुनिया भर में घूमते हैं और अपने जैसे ‘खूबसूरत लोगों’ की तस्वीरें खींचते हैं.

रोशन ने इंस्‍टाग्राम पर पीटर से की बात

इस दौरान उन्‍होंने बहुत ही विनम्रतापूर्वक पूछा कि क्या रोशन उन्हें सफल होने के लिए कोई सलाह देना चाहेंगे, इस पर अभिनेता ने जवाब देते हुए कहा कि ‘आप तो पहले से ही सफल हैं.’ ऐसे में हां से जाने से पहले उन्‍होंने पीटर से कहा कि वह अपनी इंस्टाग्राम आईडी अपने मैनेजर मयूर के पास वहीं छोड़ दें. ऐसे में जब पीटर ने उनके बीच की पूरी बातचीत अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट की, तो यह तेजी से वायरल हो गई और लोगों का ध्यान आकर्षित करने के साथ-साथ दिल को छू लेने वाली प्रतिक्रियाएं भी बटोरीं.

ऋतिक रोशन की जैकी चैन से हुई मुलाकात

इस दौरान इंस्टाग्राम पर ऋतिक रोशन ने खुलासा किया कि बेवर्ली हिल्स में अपनी शीतकालीन छुट्टियों के दौरान उनकी मुलाकात अंतर्राष्ट्रीय एक्शन स्टार जैकी चैन से हुई. इतना ही नही बल्कि उन्‍होंने उनके साथ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि ‘आपसे यहाँ मिलकर बहुत अच्छा लगा, सर जैकी चैन. मेरी टूटी हड्डियां आपकी टूटी हड्डियों को याद करती हैं हमेशा के लिए.’ अब प्रशंसक सोच रहे हैं कि क्या जैकी चैन कृष 4 में नजर आएंगे.

इसे भी पढ़ें :- एक अज्ञात फोन कॉल से बदला पाकिस्तान का रवैया, पाक-तालिबान वार्ता के टूटने का असली वजह आयी सामने

Latest News

ट्रंप-जिनपिंग की कब और कहां होगी मुलाकात, चीनी विदेश मंत्रालय ने किया खुलासा

US-China tariffs : अमेरिका के चीन पर टैरिफ लगाने के बाद दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्ष पहली बार मिलने वाले...

More Articles Like This