Independence Day 2025: स्वतंत्रता दिवस पर आमिर खान का सरप्राइज, सिर्फ ₹50 में YouTube पर देखें ‘सितारे जमीन पर’

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2025) के खास मौके पर बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) ने अपने फैंस को एक बड़ा तोहफा दिया है. हाल ही में फिल्म सितारे जमीन पर से दर्शकों का दिल जीतने वाले आमिर खान ने इस मूवी से जुड़ा एक बड़ा सरप्राइज अनाउंस किया है, जिसने फैंस को बेहद खुश कर दिया है. दरअसल, अब यह मूवी यूट्यूब पर देखी जा सकेगी, और इसके लिए दर्शकों को केवल मामूली शुल्क देना होगा. इस ऑफर की जानकारी खुद आमिर खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर दी है.

सिर्फ ₹50 में घर बैठे देखें ‘सितारे जमीन पर’

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने स्वतंत्रता दिवस के खास अवसर पर सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर फैंस के लिए बड़ी घोषणा की है. उन्होंने बताया कि उनकी फिल्म सितारे जमीन पर अब मात्र ₹50 में यूट्यूब पर देखी जा सकेगी. यह ऑफर 15 अगस्त से 17 अगस्त तक के लिए मान्य होगा और सिर्फ आमिर खान टॉकीज के आधिकारिक यूट्यूब चैनल “जनता के थिएटर” पर उपलब्ध रहेगा.

फैंस को दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

आमिर खान प्रोडक्शन्स की ओर से जारी एक वीडियो में आमिर खान ने सबसे पहले दर्शकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं. इसके बाद, उन्होंने फैंस को बताया कि अब वे घर बैठे बेहद कम कीमत में उनकी फिल्म सितारे जमीन पर देख सकते हैं. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो के कैप्शन में आमिर ने लिखा, “इस इंडिपेंडेंस डे वीकेंड पर सिर्फ ₹50 में यूट्यूब पर देखें ‘सितारे जमीन पर’.”

इस दिन रिलीज हुई थी ‘सितारे जमीन पर’

आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी सितारे जमीन पर में आमिर खान और जेनेलिया डिसूज़ा मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे. इस फिल्म का निर्माण आमिर खान और अपर्णा पुरोहित ने, रवि भागचंदका के साथ मिलकर किया था. आर. एस. प्रसन्ना के निर्देशन में बनी यह फिल्म 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
Latest News

Jharkhand: सेप्टिक टैंक बना काल, तीन सगे भाइयों सहित चार की मौत, मचा कोहराम

गढ़वाः स्वतंत्रता दिवस की खुशियों के बीच झारखंड से दुखद खबर सामने आई है. यहां आज सुबह गढ़वा जिला...

More Articles Like This