Vir Das: 35 ड्रामा, 100 से अधिक स्टैंडअप शो, 18 फिल्म, आठ टीवी शो और छह कॉमेडी स्पेशल में काम कर चुके कमीडियन वीर दास का मानना है कि भारतीय कॉमेडी अभी ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर पहचान नहीं बना पाई है. हालांकि, एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री और भारतीय कॉमेडी नई ऊंचाइयों को हासिल करेगी और वह इस बदलाव का हिस्सा बनना चाहते हैं.
भारतीय कॉमेडी का भविष्य उज्ज्वल है
वीर का मानना है कि भारतीय कॉमेडी का भविष्य उज्ज्वल है और वह दुनिया भर के दर्शकों के सामने इसे लाने को तैयार हैं. समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में वीर ने कहा, “भारतीय कॉमेडी दुनियाभर में अभी वो पहचान नहीं बना सकी है, जो उसे बनानी चाहिए. लेकिन, धीरे-धीरे भारतीय कॉमेडी भी नई ऊंचाइयों को छूएगी. मैं इसमें छोटा सा योगदान देना चाहता हूं.”
Vir Das ने कॉमेडी के क्षेत्र में लंबा सफर तय किया
वीर दास ने कॉमेडी के क्षेत्र में लंबा सफर तय किया है. अपने करियर के अनुभव को वीर ने मजाकिया अंदाज में बयां किया. वहीं, सफलता के मायने पूछे जाने पर वीर ने हल्के-फुल्के अंदाज में जवाब दिया. उन्होंने कहा, “सफलता का मतलब है मुफ्त बिस्किट. अगर आप दुनिया में कहीं भी जाएं और वहां आपके लिए बिस्किट की ट्रे तैयार हो, लोग आपको सुनने के लिए तैयार हों तो वास्तव में यही सफलता है. सब दिन एक से नहीं होते, कभी ऐसा होता है कि शो के पूरे टिकट बिक जाते हैं, तो कुछ दिन ऐसा नहीं होता. लेकिन, मेरा मानना है कि यदि आपके प्रशंसक हैं तो सब ठीक है.”
डिसरप्टर अवॉर्ड से हुए सम्मानित
वीर को हाल ही में 16वें इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में डिसरप्टर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. क्या वह खुद को डिसरप्टर मानते हैं? इस पर उन्होंने कहा, “मैं आज इस मुकाम पर हूं, ये कई लोगों की विनम्रता का नतीजा है. लोगों ने मेरी मदद की और यही चीज मेरे लिए डिसरप्टर की तरह है.” स्टैंडअप कॉमेडी से करियर की शुरुआत करने वाले वीर दास कई सफल फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं. वह ‘बदमाश कंपनी’, ‘दिल्ली बेली’ और ‘गो गोवा गॉन’ जैसी हिंदी फिल्मों में काम कर चुके हैं. वीर ने करियर की शुरुआत दिल्ली के एक होटल में ‘वॉकिंग ऑन ब्रोकन दास’ नामक परफॉर्मेंस से की थी. इसके बाद टीवी पर ‘इस रूट की सभी लाइनें मस्त हैं’ और ‘एक रहिन वीर’ जैसे शो होस्ट किए. उन्होंने ‘द ग्रेट इंडियन कॉमेडी शो’ में भी हिस्सा लिया था.
ये भी पढ़ें- सुपरस्टार रजनीकांत ने फिल्म जगत में पूरे किए 50 साल, पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं