Babil Khan: बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल खान सुर्खियों में बने हुए हैं. एक्टर ने बीते दिन बॉलीवुड के अंदरूनी माहौल को लेकर एक बड़ा खुलासा किया था, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी थी. वायरल वीडियो में बाबिल रोते हुए नजर आए थे. इस दौरान उन्होंने अर्जुन कपूर, अनन्या पांडे जैसे कई सितारों का नाम लिया था और फिर अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया.
वहीं, अब बाबिल खान की इंस्टाग्राम पर वापसी हो गई है. इसके साथ ही एक्टर ने सभी स्टार्स से माफी भी मांगी है. अपनी वीडियो के लिए माफी मांगते हुए बाबिल ने बताया कि वो अभी बात करने की हालत में नहीं है. उनकी इस पोस्ट पर अनन्या पांडे ने रिएक्ट किया है.
बाबिल खान ने मांगी माफी
अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बाबिल खान (Babil Khan) ने एक्ट्रेस कूबरा सैत की पोस्ट को शेयर किया है. उन्होंने लिखा है, “बहुत-बहुत धन्यवाद. वीडियो को बहुत गलत तरीके से पेश किया गया, मैं अनन्या पांडे, शनाया कपूर, गौरव आदर्श, अर्जुन कपूर, राघव जुयाल, अरिजीत सिंह को समर्थन दिखाने की कोशिश कर रहा था.” उन्होंने आगे कहा मेरे पास वास्तव में और अधिक करने की ऊर्जा नहीं है, लेकिन मैं अपने साथियों के लिए एक जिम्मेदारी के रूप में ऐसा करता हूं, जिनकी मैं वास्तव में प्रशंसा करता हूं.
अनन्या पांडे ने किया रिएक्ट
बाबिल खान की इस पोस्ट पर एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने रिएक्ट किया है. अनन्या ने बाबिल की माफी को मानते हुए लिखा है “केवल प्यार, तुम्हारे लिए हमेशा अच्छी ऊर्जा रहती है, मैं तुम्हारे साथ खड़ी हूँ”. अनन्या का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. फैंस एक्ट्रेस की इस पहल की खूब तारीफ कर रहे हैं. बता दें कि वायरल वीडियो में बाबिल ने इन स्टार्स का नाम लेते हुए कहा था कि बॉलीवुड बहुत गंदा है.