सपने जैसा है बड़े पोस्टर्स और पर्दे पर खुद को देखना: Fatima Sana Shaikh

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Fatima Sana Shaikh: बॉलीवुड एक्ट्रेस फातिमा सना शेख की दो फिल्में ‘मेट्रो इन दिनों’ और ‘आप जैसा कोई’ हाल ही में रिलीज हुई. सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट कर सना ने कहा कि बड़े पोस्टर्स और सिनेमाघरों के पर्दे पर खुद को देखना अभी भी सपने जैसा लगता है.

इंस्टाग्राम पर शेयर की फोटो

फातिमा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए इसे ‘लव लेटर’ करार दिया. फातिमा ने कैप्शन में लिखा, “कभी नहीं सोचा था कि ‘मेट्रो इन दिनों’ और ‘आप जैसा कोई’ एक साथ रिलीज होंगी और दोनों को इतना प्यार मिलेगा.” उन्होंने दर्शकों से मिल रहे प्यार के लिए आभार जताया और कहा, “मैं अभिभूत हूं, आभारी हूं, और अभी भी इस खुशी को आत्मसात कर रही हूं. बड़े पोस्टर्स और पर्दे पर खुद को देखना सपने जैसा है.”

अनुराग बसु का किया धन्यवाद

उन्होंने निर्देशक (Fatima Sana Shaikh) अनुराग बसु और विवेक सोनी को धन्यवाद देते हुए कहा कि दोनों ने उन्हें चुनौती दी, मार्गदर्शन किया और उनके दिल को प्यार से भर दिया. फातिमा ने लिखा, “आपके प्यार, इस खूबसूरत सफर और मुझे सही मायनों में समझने के लिए शुक्रिया.” ‘मेट्रो इन दिनों’ आधुनिक रिश्तों की मुश्किलों को पर्दे पर उतारती है, जिसमें प्रेम, दिल टूटने और मानवीय रिश्तों की कहानियां हैं. अनुराग बसु के निर्देशन में बनी इस फिल्म में फातिमा सना शेख के साथ आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, अली फजल, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, अनुपम खेर और नीना गुप्ता जैसे सितारे अहम भूमिकाओं में हैं.

मेट्रो इन दिनों स्टार कास्ट

यह फिल्म साल 2007 में आई अनुराग बसु की ‘लाइफ इन अ… मेट्रो’ की सीक्वल है, जो शादी, प्रेम और रिश्तों जैसे विषयों को छूती है. वहीं, ‘आप जैसा कोई’ में फातिमा के साथ अभिनेता आर. माधवन मुख्य भूमिकाओं में हैं. अभिनेता इस फिल्म में एक साधारण संस्कृत प्रोफेसर श्रीरेनु त्रिपाठी के किरदार में हैं, जबकि फातिमा एक फ्रेंच शिक्षिका मधु बोस की भूमिका में हैं.

ये भी पढ़ें- नहीं रहे साउथ एक्टर Velu Prabhakaran, 68 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

Latest News

गुजरात के सीएमओ और सचिवालय को बम से उड़ाने की मिली धमकी, अलर्ट मोड में सुरक्षा प्रशासन

Gujarat : गुजरात के मुख्यमंत्री कार्यालय और राज्य सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. बता दें...

More Articles Like This