Dolly Sohi Death: छोटे पर्दे पर अपने अभिनय का जादू चलाने वाली डॉली सोही कैंसर से हार गईं जंग, गम में डूबे सितारे

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Dolly Sohi Death: डॉली सोही के चाहने वालों के लिए 8 मार्च की सुबह दुखभरी खबर लेकर आई. बता दें कि 24 साल तक छोटे पर्दे पर अपने अभिनय का जादू चलाने वाली अभिनेत्री डॉली सोही कैंसर से जंग हार गईं और 48 वर्ष की उम्र में ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया. आज अभिनेत्री का अंतिम संस्कार होगा. उनकी बहन अमनदीप सोही की भी 48 घंटे पहले निधन हो गया था.

कैंसर से हारी जंग

डॉली सोही लम्बे समय से सर्वाइकल कैंसर से जंग लड़ रही थीं. बीमारी का पता चलने के बाद भी वह टीवी सीरियल ‘झनक’ में काम कर रही थीं. हालांकि, कुछ माह पहले एक्‍ट्रेस ने शो छोड़ दिया था. वह चाहती थी कि वह अपना पूरा ध्यान अपने इलाज पर दें. फरवरी में डॉली सोही को सांस लेने में दिक्‍कत हो रही थी, जिसकी वजह से वह हॉस्‍पीटल में भर्ती थी. हालांकि, 8 मार्च को उनका निधन हो गया.

झनक की कास्ट ने दी श्रद्धांजलि

झनक में डॉली के साथ काम कर चुकीं हीबा नवाब ने को-स्टार के निधन पर दुख जाहिर किया है. अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर डॉली की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- “रेस्ट इन पीस डॉली जी.” झनक में आरोही की भूमिका निभाने वालीं चांदनी शर्मा ने डॉली और अमनदीप के निधन पर दुख जताया है और उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

चांदनी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर डॉली और अमनदीप का एक वीडियो सांझा किया है. इसके साथ उन्होंने लिखा- “रेस्ट इन पीस अमन और डॉली जी. मैं आपसे प्यार करती हूं.” वहीं कृशाल आहूजा ने डॉली सोही को श्रद्धांजलि देते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया और लिखा- “रेस्ट इन पीस डॉली जी. ओम शांति.” इसके साथ उन्होंने टूटे हुए दिल की इमोजी भी बनाई है.

डॉली सोही टीवी शोज

अपने करियर की शुरुआत डॉली सोही ने कलश (2000) से की थी. उन्हें टीवी सीरियल भाभी से पॉपुलैरिटी मिली थी. वह कुसुम, एक था राजा एक थी रानी,मेरी आशिकी तुम से ही, कुमकुम भाग्य, परीणिती, मेरी दुर्गा और सिंदूर की कीमत जैसे टीवी शोज में काम कर चुकी थीं.

ये भी पढ़े: Adil Durrani-Somi Khan Marriage: राखी सावंत के एक्स हसबैंड आदिल ने रचाई शादी, जानिए कौन हैं उनकी दुल्हनियां सोमी खान

Latest News

बॉलीवुड में शोक की लहर, ‘या अली’ फेम सिंगर Zubeen Garg ने दुनिया को कहा अलविदा

Zubeen Garg: बॉलीवुड इंडस्ट्री से बेहद ही दुखद खबर सामने आई है. सिंगर और म्यूजिक कंपोजर जुबीन गर्ग का...

More Articles Like This

Exit mobile version