Mumbai: एक्टर अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म Jolly LLB 3 का टीजर आज रिलीज कर दिया गया है. इनके अलावा टीजर में सौरभ शुक्ला भी नजर आए हैं. सुभाष कपूर द्वारा निर्देशित यह फिल्म 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. हुमा कुरैशी और अमृता राव भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगी.
अक्षय और अरशद दोनों एक- दूसरे का मुकाबला करते दिखेंगे
अक्षय कुमार और अरशद दोनों नजर आएंगे और एक- दूसरे का मुकाबला करते दिखेंगे. टीजर काफी मजेदार है. केस की सुनवाई के अनाउंस के साथ 1 मिनट 30 सेकंड के इस टीजर की शुरुआत होती है. जिसमें जगदीश त्यागी उर्फ जॉली फ्रॉम मेरठ यानी अरशद वारसी का नाम पुकारा जाता है. इसके बाद अरशद वारसी स्कूटर पर सवार और फिर कोर्ट में जाते दिखाई देते हैं. फिर एंट्री होती है.
सौरभ शुक्ला फिर जज के किरदार में नजर आएंगे
सौरभ शुक्ला एक बार फिर जज के किरदार में नजर आएंगे. इसके बाद डिफेंस के वकील के रूप में एंट्री होती है. जगदेश्वर मिश्रा उर्फ जॉली फ्रॉम लखनऊ यानी अक्षय कुमार की. फिर दोनों के बीच केस और फिल्म की मजेदार कहानी शुरू होती है. टीजर में फिल्म की स्टोरी की हल्की सी झलक दिखाई गई है. इससे पहले जॉली एलएलबी नाम से दो फिल्में रिलीज हो चुकी हैं.
2017 में रिलीज हुआ था फिल्म का दूसरा पार्ट
सबसे पहले साल 2013 में जॉली एलएलबी रिलीज हुई थी. इसमें अरशद वारसी, सौरभ शुक्ला और बोमन ईरानी प्रमुख भूमिकाओं में थे. इसके बाद 2017 में फिल्म का दूसरा पार्ट रिलीज हुआ था. इसमें अरशद वारसी की जगह अक्षय कुमार जॉली के किरदार में दिखे थे. इसमें अक्षय कुमार के साथ अन्नू कपूर, हुमा कुरैशी और सौरभ शुक्ला प्रमुख भूमिकाओं में दिखाई दिए हैं.