Donald Trump : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सपनों पर पानी फिरता नजर आ रहा है. ऐसे में फ्रांस के रिपोर्ट के मुताबिक, यूरोपिय लीडर्स ने यूक्रेन के लिए कहा है कि उसकी जमीन है और उसकी ही लड़ाई है. इस दौरान इस मामले को लेकर यूक्रेन के लोगों को अपने भविष्य के लिए खुद ही फैसला लेना चाहिए. जानकारी के मुताबिक, रूसी राष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान ट्रंप इस फिराक में थे कि वे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से यूक्रेन के मसले पर बात करेंगे और इसे सुलझाने की कोशिश करेंगे.
दोनों की सिक्योरिटी इंट्रेस्ट को प्रोटेक्ट करने के लिए एक ही रास्ता
प्राप्त जानकारी के अनुसार अलास्का में पुतिन और ट्रंप के बीच मीटिंग होने वाली है. बता दें कि मुलाकात के ठीक पहले यूरोपिय लीडर्स ने कहा कि ”
सार्थक बातचीत सिर्फ युद्ध विराम या फिर दुश्मनी को कम करने के लिए ही हो सकती है. ऐसे में उनका कहना है कि यूरोप और यूक्रेन के सिक्योरिटी इंट्रेस्ट को प्रोटेक्ट करने के लिए कूटनीतिक समाधान ही एक रास्ता है.” इसके साथ ही हंगरी को छोड़कर सभी यूरोपीय संघ के सदस्य देशों के नेताओं ने इसका समर्थन किया है.
इसे भी पढ़ें :- ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान को एक और झटका देने की तैयारी में भारत, अपने बेड़े में शामिल कर रहा ये लड़ाकू विमान