नहीं रही शाहरूख खान की ऑनस्क्रीन ‘दादी मां’, 98 की आयु में हुआ निधन

kamini kasushal : दो भाई, शहीद, नदिया के पार और जिद्दी जैसी फिल्मों के लिए मशहूर बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री कामिनी कौशल का वर्तमान में 98 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. बॉलीवुड की सबसे उम्रदराज अभिनेत्री कही जाने वाली कामिनी कौशल के जाने से फिल्म जगत में एक बड़ा खालीपन आ गया है. जानकारी देते हुए बता दें कि कामिनी कौशल धर्मेंद्र और दिलीप कुमार जैसे दिग्गजों के साथ भी काम कर चुकी थी. उनके निधन की खबर की पुष्टि करते हुए एक पत्रकार विक्की लालवानी ने बताया कि ‘कामिनी कौशल का परिवार बेहद लो-प्रोफाइल है और उन्हें प्राइवेसी की जरूरत है.’

फिलहाल अभी तक कामिनी की मौत का खुलासा नहीं हुआ है. लेकिन उनके उम्र संबंधी समस्याओं को ही उनकी मौत की वजह बताया जा रहा है. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कामिनी कौशल का जन्म 24 फरवरी 1927 को लाहौर में हुआ था, हिंदी सिनेमा की उन दिग्गज अभिनेत्रियों में से एक थीं जिन्होंने भारतीय फिल्मों के स्वर्णिम दौर में अपनी अलग पहचान बनाई. इतना ही नही बल्कि उन्‍होंने सहज और प्राकृतिक अभिनय शैली ने उन्हें जल्दी ही दर्शकों का पसंदीदा चेहरा बना दिया.

कामिनी की फिल्‍मी दुनिया की शुरूआत

बता दें कि कामिनी ने अपने करियर की शुरुआत चेतन आनंद की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराही गई फिल्म नीचा नगर (1946) से की. इसके साथ ही उन्‍होंने इस फिल्‍म से केवल भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर में पहचान बनाई. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार यह पहली भारतीय फिल्म थी जिसने कान फिल्म समारोह में प्रतिष्ठित पाल्मे डोर (गोल्डन बाम) पुरस्कार जीता. इतना ही नही बल्कि इन्‍होंने बिराज बहू (1956) में उत्कृष्ट अभिनय किया, जिसके लिए उन्हें फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री पुरस्कार मिला.

शाहरुख की इस फिल्म में निभाया दादी का किरदार

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शादी के कुछ ही दिनों बाद इन्‍होंने फिल्मों से दूरी बना ली. बता दें कि इनकी शादी बॉम्बे पोर्ट ट्रस्ट में मुख्य अभियंता रहे ब्रह्म एस सूद से हुई थी. बताया जा रहा है कि ये उनके जीजा थे, लेकिन एक कार एक्सीडेंट में बहन की मौत के बाद उनकी शादी कामिनी से कराई गई. ऐसे में काफी वर्षों बाद उन्होंने फिर से अभिनय में वापसी की और नई पीढ़ी के दर्शकों के बीच भी उतनी ही पसंद की गईं. बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस में उनकी दादी का किरदार निभाया.

शादीशुदा होने के बाद भी दिलीप कुमार को दे बैठी दिल

माना जाता था कि शादीशुदा होने के बाद भी वो दिलीप कुमार संग दिल लगा बैठी थी. इसके साथ ही उन दोनों ने एक-साथ कई फिल्‍मों में काम किया था. ऐेसे में दोनों के अफेयर के काफी चर्चे भी हुए थे. अगर इनके परिवार की बात करें तो कामिनी कौशल पांच भाई-बहनों में सबसे छोटी थीं और उनके पिता, प्रोफेसर शिव राम कश्यप, एक सम्मानित वैज्ञानिक थे जिन्हें भारतीय वनस्पति विज्ञान का जनक कहा जाता है. इतना ही नही बल्कि अपनी कला, सादगी और लंबे फिल्मी करियर के कारण कामिनी कौशल भारतीय सिनेमा में एक प्रेरणा बनकर हमेशा याद की जाएंगी.

 

Latest News

Budh Gochar 2025: बुध के उदय होने से इन राशियों की चमकेगी किस्मत, सभी रूके हुए काम होंगे पूरे

Budh Gochar November 2025 : वाणी-बुद्धि के कारक बुध 27 नवंबर 2025 को वृश्चिक राशि में उदित होंगे. बता...

More Articles Like This

Exit mobile version