‘तुम्हारी बहुत याद…’, पति की डेथ एनिवर्सरी पर भावुक हुईं Mandira Bedi

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Mandira Bedi: बॉलीवुड एक्ट्रेस मंदिरा बेदी ने अपने दिवंगत पति राज कौशल की डेथ एनिवर्सरी पर बेहद भावुक पोस्ट शेयर किया है. मंदिरा ने बताया कि चार साल बीत चुके हैं लेकिन वो हर दिन याद आते हैं.

मंदिरा ने शेयर की पुरानी तस्वीर

मंदिरा ने इंस्टाग्राम पर एक पुरानी तस्वीर शेयर की. इसमें राज उनके साथ हैं. मंदिरा ने कैप्शन में लिखा, “4 साल हो गए जब तुम हमें छोड़कर गए. तुम्हारी बहुत याद आती है.” राज कौशल का 30 जून 2021 को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. मंदिरा और राज ने 1999 में शादी की थी. मंदिरा ने साल 2011 में बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने वीर रखा, और साल 2020 में चार साल की तारा को गोद लिया था. राज कौशल फिल्ममेकर थे. उन्होंने ‘प्यार में कभी-कभी’ और ‘शादी के लड्डू’ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया था.

उनके दिल में हमेशा जिंदा रहेंगे राज

मंदिरा पति की (Mandira Bedi) तस्वीरों के साथ पुराने वीडियोज अक्सर सोशल मीडिया पर अक्सर शेयर करती रहती हैं. वेलेंटाइन डे के मौके पर कौशल के साथ तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने भावुक नोट भी लिखा था. अभिनेत्री ने बताया था कि वह राज से बहुत प्रेम करती हैं और वह उनके दिल में हमेशा जिंदा रहेंगे.

मंदिरा बेदी करियर

अभिनेत्री ने करियर की शुरुआत दूरदर्शन पर प्रसारित टीवी शो ‘शांति’ से की थी. 1994 में प्रसारित टीवी शो में शानदार काम कर वह घर-घर मशहूर हो गईं. इसके बाद बेदी ‘दुश्मन’, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, और ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ जैसे लोकप्रिय धारावाहिकों में नजर आईं. वह क्रिकेट कमेंटेटर के रूप में भी काम कर चुकी हैं. उन्होंने साल 2003 और 2007 में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी की थी. मंदिरा बेदी ‘द ताशकंद फाइल्स’ और ‘साहो’ जैसी फिल्मों में नजर आईं. साल 2023 में वो वेब सीरीज ‘द रेलवे मेन’ थी, जिसमें आर. माधवन, केके मेनन, दिव्येंदु और बाबिल खान जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं. सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी.

ये भी पढ़ें- क्या एंटी-एजिंग दवाएं बनीं Shefali Jariwala की मौत की वजह, केस में बड़ा खुलासा

Latest News

रेलवे का बड़ा ऐलान, अब ट्रेन टिकट पर मिलेगी 3% की छूट, जानें कब और कैसे लें सकेंगे इसका लाभ

Indian Railways Discount: भारत में रोजाना लाखों लोग ट्रेन से सफर करते है. ऐसे में रेलवे में यात्रियों के...

More Articles Like This

Exit mobile version