Entertainment News: ‘भैया जी’ में दिखेगा मनोज बाजपेयी का देसी अंदाज, फर्स्ट लुक आया सामने

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bhaiya Ji Film First Look: बॉलीवुड के वर्सेटाइल एक्टर मनोज बाजपेयी उन अभिनेताओं में से हैं, जिन्होंने अपने दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है. एक्टर ‘द फैमिली मैन’,’सत्या’,’गैंग्स ऑफ वासेपुर’ जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं. इन फिल्मों में एक्टर ने अपनी एक्टिंग के दम पर लोगों के दिलों में जगह बना ली थी. बीते 30 सालों की अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने इतने दमदार रोल निभाए की उनकी एक्टिंग के लोग मुरीद हो गए. एक बार फिर से एक्टर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने जा रहे हैं.

एक्टर आने वाले दिनों में फिल्म ‘भैया जी’ में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का ऐलान हाल ही में हुआ है. फिल्म ‘भैया जी’ का फर्स्ट लुक सामने आ गया है. इस फिल्म के पोस्टर में एक्टर काफी अलग लुक में दिख रहे हैं. इस पोस्टर में फिल्म के रिलीज डेट को लेकर भी जानकारी दी गई है. आइए आपको मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘भैया जी’ के बारे में बताते हैं.

मनोज बाजपेयी का लुक दिखा अलग

मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘भैयाजी’ के फर्स्ट लुक पोस्टर में एक्टर गले में गमछा लपेटे और मुंह में सिगरेट लिए नजर आ रहे हैं. पोस्टर में मनोज बाजपेयी एकदम देसी अंदाज में दिख रहे हैं. इस लुक को देखकर फैंस का कहना है कि फिल्म काफी शानदार होने जा रही है. इस पोस्टर को एक्टर ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट और टीजर को लेकर अपडेट दिया है. जानकारी के अनुसार फिल्म 24 मई 2024 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है. 20 मार्च को इस फिल्म का टीजर रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म के ऐलान के बाद एक्टर के फैंस काफी उत्सुक हैं.

फिल्म के बारे में जानिए

उल्लेखनीय है कि इस फिल्म का निर्माण विनोद भोनुशाली और समीक्षा शैला ओसवाल ने किया है. फिल्म का निर्देशन अपूर्व सिंह कार्की ने किया है. इससे पहले वह मनोज की शानदार मूवी सिर्फ एक बंदा काफी है का निर्माण कर चुके हैं. सबसे खास बात है कि मनोज बाजपई की ये 100वीं फिल्म है.

यह भी पढ़ें: ‘मेरी फिल्म मत बर्बाद करिए ..’, खेसारी लाल यादव ने की प्रसून जोशी से अपील! जानिए क्या है मामला

Latest News

सिंधु संधि की मूल भावना को खोखला कर रहा पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद, भारत ने UN में पाकिस्तान की लगाई लताड़

Indus Waters Treaty: भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद सिंधु जल संधि निलंबित करने पर पाकिस्तान की आपत्तियों...

More Articles Like This

Exit mobile version