टीवी शो ‘Anupamaa’ के सेट पर लगी भीषण आग, फिल्म सिटी में मचा हड़कंप

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Fire Broke Out On Anupamaa Set: सोमवार सुबह मुंबई के गोरेगांव के फिल्म सिटी में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ के सेट पर अचानक आग लग गई. यह हादसा सुबह करीब 6 बजे हुआ. जानकारी के मुताबिक, कुछ लोगों ने सेट पर धुआं देखा और तुरंत फायर ब्रिगेड को कॉल किया. आग लगने की खबर मिलते ही मुंबई फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गईं. इस घटना में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है. सभी कलाकारों और सेट पर मौजूद स्टाफ को सुरक्षित बाहर निकाला गया.

आग लगने की वजह का नहीं हो पाया खुलासा

फायर ब्रिगेड की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग लगने की वजह का खुलासा अभी नहीं हो पाया है, लेकिन बिजली के शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है. बता दें कि ‘अनुपमा’ के फिल्म सिटी में दो अलग-अलग सेट हैं, एक फिल्म सिटी ऑफिस के पास और दूसरा सलमान खान के ‘बिग बॉस’ सेट के सामने. यह आग उस सेट पर लगी है जो ऑफिस के पास बना हुआ है. वहीं इसके नजदीक ही अमर उपाध्याय के शो ‘डोरी’ का सेट भी है, लेकिन उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.

‘गुम है किसी के प्यार में’ के सेट पर भी लगी थी आग

यह पहली बार नहीं है जब किसी सेट या फिल्म सिटी में आग लगी हो. 10 मार्च 2023 को भी स्टार प्लस के एक और लोकप्रिय सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ के सेट पर आग लग गई थी, जिसमें पूरा सेट जलकर राख हो गया था.

दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय है ‘अनुपमा’

स्टार प्लस का टीवी शो ‘अनुपमा’ भारत का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो माना जाता है. इस शो में रुपाली गांगुली अनुपमा नाम की महिला की मुख्य भूमिका निभा रही हैं, जो दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं. टीआरपी की लिस्ट में ‘अनुपमा’ अक्सर टॉप पर बना रहता है. यह सीरियल लगभग 5 साल पहले शुरू हुआ था और तब से लेकर आज तक राजन शाही का यह शो लगातार टॉप 5 में शामिल रहा है. दर्शकों की दिलचस्पी और मजबूत कहानी के चलते ‘अनुपमा’ ने अपने आप को टीवी के सबसे मजबूत शोज में एक खास जगह बना ली है.

ये भी पढ़ें- Diljit Dosanjh को देख खुशी से झूम उठे Bobby Deol, बोले- ‘पंजाबी मुंडा मिल गया ओए!’

Latest News

11 August 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

11 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This

Exit mobile version