स्पैनिश सिंगर Enrique Iglesias के कॉन्सर्ट में 80 से ज्यादा मोबाइल चोरी, केस दर्ज

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Enrique Iglesias: ग्लोबल स्पैनिश सेंसेशन और सिंगर-राइटर एनरिक इग्लेसियस के मुंबई कॉन्सर्ट में लोगों की दीवानगी साफ देखने को मिली. सिंगर को सुनने के लिए कॉन्सर्ट में 25 हजार से ज्यादा लोग पहुंचे, लेकिन उसका फायदा जेबकतरों ने खूब उठाया. कॉन्सर्ट देखने आए 80 से ज्यादा लोगों के मोबाइल चोरी हो गए. मुंबई पुलिस ने मामले पर जांच शुरू कर दी है.

Enrique Iglesias के कॉन्सर्ट में हुई चोरी

एनरिक इग्लेसियस के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) के एमएमआरडीए मैदान में आयोजित कॉन्सर्ट में हुई चोरी के मामले में अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया और आगे की जांच में जुट गई. पुलिस ने बताया कि अब तक 80 से ज्यादा लोगों के फोन चोरी होने की शिकायत आ चुकी है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. स्पैनिश सिंगर और राइटर एनरिक इग्लेसियस का मुंबई में 29 अक्टूबर को एक ही कॉन्सर्ट होना था, लेकिन कुछ ही घंटों में सिंगर के कॉन्सर्ट के सारे टिकट देखते ही देखते बिक गए और इस वजह से सिंगर का दूसरा शो 30 अक्टूबर को रखना पड़ा.

नजर आए बॉलीवुड के बड़े स्टार्स

कॉन्सर्ट की टिकट वीआईपी पास के लिए 14,000 रुपए और जनरल एंट्री के लिए 7,000 रुपए से शुरू थी. दो दिन के कॉन्सर्ट में फैंस की भीड़ को सिंगर के गानों पर थिरकते हुए देखा गया. इतना ही नहीं, बॉलीवुड के बड़े स्टार्स को भी शो में देखा गया. एनरिक इग्लेसियस ने भी अपने सोशल मीडिया पर फैन मूमेंट को कैप्चर किया. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें गाड़ी में बैठी लड़की मुंबई के जाम में फंसी थी, लेकिन वह गाड़ी में बैठे सिंगर को प्यार से निहार रही थी. सिंगर ने भी गाड़ी की खिड़की नीचे करके लड़की को ‘हाय’ कहा और उस पल को अपने कैमरे में कैद कर लिया.

2012 में दूसरी बार भारत आए थे

स्पैनिश पॉप सिंगर 13 साल बाद भारत में कॉन्सर्ट करने के लिए आए थे और शायद इसी वजह से फैंस उन्हें लाइव देखने और सुनने का मौका नहीं छोड़ना चाहते थे. सिंगर 2004 में पहली और 2012 में दूसरी बार भारत आए थे. उन्होंने भारत के कई शहरों में लाइव परफॉर्म किया था. उनके कॉन्सर्ट पुणे, बेंगलुरु और गुरुग्राम में हुए थे. सिंगर को ‘किंग ऑफ लैटिन पॉप’ के नाम से भी जाना जाता है और उनके गाने फैंस को दीवाना बना देते हैं. उनके एनरिक अंग्रेजी एल्बम के गानों को बहुत पसंद किया गया था, जिसके तीन गाने आज भी गुनगुनाए जाते हैं.

ये भी पढ़ें- ‘हमेशा प्यार का संदेश देता रहूंगा…’, खालिस्तान समर्थकों से धमकी के बाद बोले दिलजीत दोसांझ

Latest News

रकुल प्रीत सिंह ने Aishwarya Rai Bachchan को दी जन्मदिन की बधाई, लिखा ये खास नोट

Aishwarya Rai Bachchan: मंगलोर की साधारण लड़की से लेकर विश्व भर में अपनी अदाकारी का परचम लहराने वाली अभिनेत्री...

More Articles Like This