Panchayat Season 3 Trailer: ‘गांव वालों को मतलबी नेता नहीं, दुरदर्शी नेता चाहिए’, नई राजनिती के साथ रिलीज हुआ पंचायत 3 का ट्रेलर

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Panchayat Season 3 Trailer: पंचायत सीजन 3 (Panchayat Season 3) मोस्ट एवेटेड सीरीज में से एक है. फैंस को तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार है. अब उनका ये इंतजार बहुत जल्द खत्म होने वाला है. मेकर्स ने आज तीसरे सीजन का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. ट्रेलर देखते ही फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं. पंचायत कि किरादर, कहानी प्रदर्शन की हर कोई तारीफ कर रहा है.

रिलीज हुआ मजेदार ट्रेलर

पंचायत के पहले और दूसरे सीजन के हिट होने के बाद अब मेकर्स इसका तीसरा सीजन लेकर आ रहे हैं. आज इसका मजेदार ट्रेलर रिलीज करके मेकर्स ने फैंस की एक्साइटमेंट को दोगुना कर दिया है. ट्रेलर की शुरुआत जिले में एक नए सचिव के आने से होती है. वो विधायक को फोन करता है. लेकिन किसी कारणवश पुराने सचिव यानी जीतेंद्र कुमार की वापसी होती है. पंचायत चुनाव को लेकर हर कोई अपनी छवि को सुधारने की कोशिश कर रहा है. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि जीतेंद्र कुमार उन सबकी किस प्रकार मदद करते हैं.

पंचायत 3 स्टारकास्ट

पंचायत 3 में जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, फैसल मलिक, रघुबीर यादव, चंदन रॉय समेत कई शानदार कलाकार अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. इस सीरीज का डायरेक्शन दीपक कुमार मिश्रा द्वारा किया गया है. बता दें कि तीसरे सीजन का ट्रेलर 17 मई को रिलीज किया जाने वाला था, लेकिन आज मेकर्स ने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है.

ये भी पढ़ें- Aquaman 2 OTT Release: ओटीटी पर इस दिन दस्तक देगी ‘एक्वामैन एंड द लॉस्ट किंगडम’, जानिए कब और कहां देख सकेंगे फिल्म

इस दिन रिलीज होगा सीजन 3

बता दें कि पंचायत का पहला सीजन अप्रैल 2020 में रिलीज हुआ था. जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था. वहीं, इसका दूसरा सीजन मई 2022 में रिलीज किया गया था. अब पंचायत 3 नई राजनिती के साथ 28 मई 2024 को दुनिया भर में प्राइम वीडियो पर वापसी करने वाली है.

Latest News

10वें CAT सम्मेलन को CJI बी. आर. गवई ने किया संबोधन, कहा- ‘धन से नहीं, न्याय और स्वतंत्रता के प्रेम से संचालित होनी चाहिए...

CJI BR Gavai 10th All India Conference of CAT:  CJI बीआर गवई ने 10वें अखिल भारतीय केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण...

More Articles Like This

Exit mobile version