पटौदी खानदान के दामाद Kunal Khemu ने शुरू किया अपना संगीत का सफर, यूट्यूब चैनल किया लॉन्च

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Kunal Khemu: कुणाल खेमू भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के एक जाने-माने अभिनेता हैं, जिन्होंने छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक अपनी अभिनय क्षमता का लोहा मनवाया है. लेकिन अब वह केवल अभिनय तक सीमित नहीं हैं. कुणाल खेमू ने 2024 में फिल्म ‘मडगांव एक्सप्रेस’ के साथ निर्देशन की दुनिया में कदम रखा और इसके बाद उन्होंने अपनी संगीत यात्रा शुरू करने की घोषणा की. इसके लिए उन्होंने एक यूट्यूब चैनल लॉन्च किया, जिसमें वह अपनी संगीत रचनाओं को साझा करेंगे.

Kunal Khemu ने शेयर किया मजेदार वीडियो

कुणाल ने अपने सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो भी पोस्ट किया, जिसमें वह अपनी टीम के साथ एक मीटिंग में बैठे नजर आ रहे थे. इस वीडियो में उनकी टीम उन्हें यह कहने के लिए मनाने की कोशिश करती है कि ‘मेरे चैनल को सब्सक्राइब करें.’ इसके बाद वीडियो में कुणाल कहते हैं, ”नमस्ते दोस्तों, मैं हूं कुणाल खेमू. आप मुझे एक एक्टर और एंटरटेनर के रूप में जानते हैं, लेकिन अब मैं यहां अपनी म्यूजिकल जर्नी आपके साथ पहली बार शेयर करने आया हूं. यह मेरा नया यूट्यूब चैनल है, जहां पर मेरा सारा म्यूजिक होगा.”

म्यूजिक को दुनिया के सामने लाने के लिए तैयार

वह आगे कहते हैं, ”यहां पर मैं एकदम रियल, बिना किसी फिल्टर के, बिलकुल सच्चा रहूंगा. तो प्लीज मेरे चैनल को सब्सक्राइब करें, लाइक और शेयर करें जितना हो सके. मैं उम्मीद करता हूं कि आप इस चैनल पर अच्छा समय बिताएंगे. धन्यवाद.” इसके साथ ही, कुणाल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक कैप्शन भी लिखा, जिसमें उन्होंने बताया कि वह कई सालों से गाने लिखने और कंपोज करने का काम कर रहे थे और अब वह अपने म्यूजिक को दुनिया के सामने लाने के लिए तैयार हैं.

खुद का यूट्यूब चैनल शुरू किया

उन्होंने लिखा, “नमस्ते दोस्तों!! तो मैंने कर ही लिया. मैंने स्टूडियो में जाकर कुछ ट्रैक रिकॉर्ड किए, जो मैं कुछ सालों से लिख और कंपोज कर रहा था. अब समय आ गया है इन्हें दुनिया के सामने लाने और आपको सुनाने का. इसके लिए मैंने अपना खुद का यूट्यूब चैनल शुरू किया है, जो सिर्फ मेरे म्यूजिक और म्यूजिकल जर्नी के लिए है. इस वीडियो के साथ, जो असल घटनाओं पर आधारित है, उसका लिंक मैं अपनी बायो में पोस्ट कर रहा हूं.”

ये भी पढ़ें- ‘वर्दी सिर्फ हिम्मत नहीं, बलिदान भी मांगती है’, 120 Bahadur का धांसू टीजर आउट

Latest News

10 अगस्त को दिल्ली पहुँचेगा स्व. अजीत राय का पार्थिव शरीर, 11 अगस्त को बक्सर में होगा अंतिम संस्कार

बक्सर, बिहार, हिंदुस्तान और हिंदी के गौरव अंतरराष्ट्रीय ख्याति के सांस्कृतिक पत्रकार, नाट्य एवं फिल्म समीक्षक, देश के सबसे...

More Articles Like This

Exit mobile version