Radhika Merchant Vidai Video: पिता को पकड़कर शादी के मंडप में रो पड़ीं राधिका मर्चेंट, देखिए इमोशनल वीडियो…

Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Radhika Merchant Vidai Video: देश ही नहीं दुनिया ने भी अंबानी परिवार की ‘शाही’ शादी के हर पल को अपनी आंखों से देखा. क्योंकि ये मौका यकीनन अंबानी परिवार के लिए बहुत ही खास पल रहा. अंबानी परिवार के शादी की रॉयल तस्वीरें और वीडियों देश-दुनिया के हर कोने में देखीं और शेयर की जा रही हैं. इस बीच अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से इमोशनल कर देने वाला एक वीडियो सामने आया है, जिसे देख आप भी भावुक हो जाएंगे.

दरअसल, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से स्टार्स की शानदार तस्वीरें और वीडियोज धीरे-धीरे सामने आ रही है जो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोंर रहीं हैं. इन सब के बीच अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की आलीशान शादी का एक इमोशन वीडियो वनायरल हो रहा है. वीडियो में राधिका मर्चेंट के पिता वीरेन मर्चेंट अपनी बेटी को गले लगाकर रोते दिखाई दे रहे हैं.

शादी के मंडप से आए इस इमोशनल वीडियो में राधिका को अपने पापा के गले लग कर रोते हुए देखा गया. वहीं, इसी वीडियो में वीरेन मर्चेंट अपनी बेटी का हाथ अनंत को सौंपने से पहले इमोशनल होते दिखाई देते हैं और बाद में राधिका को शांत करते दिखते हैं. इस वीडियो में आपको राधिका मर्चेंट की उनके पिता के साथ बहुत प्यारी बॉन्ड देखने को मिलेगी.

आप भी देखिए ये वीडियो…

इसी वायरल वीडियो में राधिका और अनंत अपने मंडप में खड़े होकर एक-दूसरे को खुशी से गले लगाते दिखाई दे रहे हैं. कपल का ये क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोंर रहा है.

Latest News

Varanasi: खेलों में रुचि पैदा करने और बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में खेल के मैदान बनवा रही योगी सरकार

Varanasi: काशी के ग्रामीण क्षेत्रों में भी अब खेल का जबरदस्त माहौल दिखने लगा है. योगी सरकार खेलों में...

More Articles Like This

Exit mobile version