दिग्गज फिल्म निर्माता का 76 साल की उम्र में निधन, डिज्नी एनिमेशन पुनर्जागरण के स्तंभ माने जाते थे रोजर एलर्स!

New York: डिज्नी एनिमेशन पुनर्जागरण के स्तंभ माने जाने वाले फिल्म निर्माता रोजर एलर्स का 76 साल की उम्र में निधन हो गया है. रोजर की मृत्यु की खबर उनके लंबे समय के दोस्त डेव बॉसरट ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी. रोजर एलर्स के परिवार में उनकी पूर्व पत्नी लेस्ली हैकेंसन और उनके दो बच्चे लेह और एडन हैं. रोजर ने डिज्नी की कुछ सबसे पसंदीदा एनिमेटेड फिल्मों को बनाने में मदद की थी.

द लायन किंग के सह.निर्देशक के रूप में भी जाने जाते थे रोजर एलर्स

एलर्स को इतिहास की सबसे सफल एनिमेटेड फिल्मों में से एक द लायन किंग के सह-निर्देशक के रूप में जाना जाता था.  उन्होने अलादीन, द लिटिल मरमेड, द रेस्क्यूअर्स डाउन अंडर और द एम्परर्स न्यू ग्रूव जैसी क्लासिक फिल्मों पर भी काम किया. दोस्त डेव बॉसरट ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि मुझे यह जानकर बहुत दुख हुआ है कि हमारे दोस्त रोजर एलर्स अब इस दुनिया में नहीं रहे. हम पिछले हफ्ते ही ईमेल पर बात कर रहे थे, जब वह मिस्र में यात्रा कर रहे थे, जिससे यह नुकसान और भी अवास्तविक लग रहा है.

डिज्नी एनिमेशन पुनर्जागरण के एक सच्चे स्तंभ

रोजर एक असाधारण प्रतिभाशाली कलाकार और फिल्म निर्माता थे. डिज्नी एनिमेशन पुनर्जागरण के एक सच्चे स्तंभ. डेडलाइन के अनुसार रोजर एलर्स का जन्म 29 जून 1949 को राई न्यूयॉर्क में हुआ था. वह एरिज़ोना में पले-बढ़े और एरिज़ोना स्टेट यूनिवर्सिटी में ललित कला का अध्ययन किया. एनिमेटेड फिल्मों में आने से पहले उन्होंने सबसे पहले सेसम स्ट्रीट जैसे प्रोजेक्ट्स पर काम किया. 1980 के दशक में उन्होंने ट्रॉन और एनिमलम्पिक्स पर काम किया और बाद में डिज्नी में शामिल हो गए.

1994 में द लायन किंग के साथ मिली सबसे बड़ी सफलता

डिज्नी में उन्होंने एक स्टोरीबोर्ड कलाकार के रूप में शुरुआत की और धीरे-धीरे निर्देशक बन गए. उनकी सबसे बड़ी सफलता 1994 में द लायन किंग के साथ मिली, जिसका उन्होंने रॉब मिंकॉफ के साथ सह-निर्देशन किया था. फिल्म ने कई पुरस्कार जीते और दुनिया भर में प्रशंसकों द्वारा आज भी पसंद की जाती है. एलर्स ने द लायन किंग के ब्रॉडवे स्टेज संस्करण को भी लिखा, जिसने टोनी अवार्ड जीता. डिज्नी छोड़ने के बाद उन्होंने ओपन सीजन और द प्रोफेट जैसी फिल्मों पर काम किया.

इसे भी पढ़ें. नितिन नबीन भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए दाखिल करेंगे नामांकन, कई वरिष्ठ नेता होंगे शामिल

Latest News

‘अब शांति की जिम्मेदारी उनकी नहीं’, नोबेल पुरस्कार न मिलने पर ट्रंप ने नॉर्वे के PM को चिट्ठी लिखकर जताई नाराजगी

Trump Letter To Norway PM: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बीते कुछ समय से लगातार नोबेल पुरस्‍कार न मिलने...

More Articles Like This

Exit mobile version