मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर और अंजलि की शादी को पूरे हुए 30 साल, काफी दिलचस्‍प है इनकी लवस्‍टोरी

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

 Sachin-Anjali Wedding Anniversary: भारतीय टीम के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और अंजलि तेंदुलकर की शादी को बीते दिन 30 साल पूरे हो गए. ऐसे में इस खास मौके पर उनकी बेटी सारा तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर अपने एक पोस्‍ट के जरिए माता-पिता को बधाई दी. इस दौरान उन्‍होंने सचिन-अंजलि के काफी पुरानी तस्‍वीरों को शेयर किया, जिससे उनके बीच प्यार को उजागर होता है.

दरअसल, खेल के मैदान में बल्ले से बोलने वाले मास्टर ब्लास्टर की लव स्टोरी भी कुछ कम दिलचस्प नहीं रही है. उन्‍होंने 24 मई 1995 को महज 22 साल की उम्र में अपने से 6 साल बड़ी शिशु रोग विशेषज्ञ चिकित्सक अंजलि से शादी की थी.

मास्टर-ब्लास्टर के पीछे भागी अंजलि

बता दें कि सचिन और अंजलि की पहली मुलाकात शादी से करीब पांच साल पहले हुई थी. 1990 में मुंबई एयरपोर्ट पर हुई थी. उस वक्‍त सचिन इंग्लैंड का दौरा करके स्वदेश लौट रहे थे. ऐसे में जब अंजलि ने सचिन को एयरपोर्ट पर देखा तो वो उन्हें काफी अच्‍छे लगे, जिसके बाद अंजलि ऑटोग्राफ के लिए मास्टर-ब्लास्टर के पीछे तक भागी.

झूठी पत्रकार बनकर सचिन से मिलने पहुंची अंजलि

सचिन से मिलने के लिए अंजलि ने कई पापड़ बेले. यहां तक की झूठी पत्रकार बनकर वो सचिन के घर तक पहुंच गईं. ऐसे में वो पांच साल तक साथ रहें इसके बाद 1995 में दोनों ने शादी कर ली. बता दें कि अंजलि और सचिन ने एक साथ पहली बार ‘रोजा’ फिल्म देखा था.

इसे भी पढें:-Akshara Singh को मिला BJANA USA अवॉर्ड, बोलीं- ‘यह मेरे सपनों की जीत’

More Articles Like This

Exit mobile version