Saiyami Kher: बॉलीवुड एक्ट्रेस सैयामी खेर इन दिनों ‘स्पेशल ऑप्स सीजन 2’ को लेकर चर्चा में हैं. यह साल 2020 में आए ‘स्पेशल ऑप्स’ का सीक्वल है. एक्ट्रेस ने पांच साल बाद ‘स्पेशल ऑप्स’ के सेट पर लौटने का अनुभव शेयर किया. उन्होंने कहा कि इतने समय बाद पुराने सेट पर लौटना उनके लिए घर लौटने जैसा था.
सेट पर लौटना मेरे लिए भावुक और यादगार
सैयामी खेर ने बताया कि जब वह पांच साल बाद फिर से ‘स्पेशल ऑप्स’ के सेट पर लौटीं, तो ऐसा लगा जैसे वह फिर से अपने पुराने घर में आ गई हों. पुराने साथी कलाकारों से मिलकर और अपने किरदार को दोबारा निभाकर सभी यादें वापस आ गईं. उन्होंने कहा, ”पांच साल बाद ‘स्पेशल ऑप्स’ के सेट पर लौटना मेरे लिए भावुक और यादगार था. मुझे पुराने सीन्स के शूट और टीम के साथ बिताए अच्छे पल सब याद आ गए.”
उन्हें और मेहनत करने की मिलती है प्रेरणा
सैयामी ने आगे कहा, ”नीरज पांडे सर और के. के. मेनन के साथ दोबारा काम करना उनके लिए सीखने का बेहतरीन मौका रहा. दोनों ही अपनी कहानी कहने की कला में शानदार हैं, जिससे उन्हें और मेहनत करने की प्रेरणा मिलती है.” सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर जासूसी वेब सीरीज ‘स्पेशल ऑप्स’ के दूसरे पार्ट में सैयामी फिर से अपना पुराना किरदार निभाती नजर आएंगी. वहीं के.के. मेनन हिम्मत सिंह के रोल में नजर आएंगे. इस सीजन में करण टैकर, विनय पाठक, मेहर विज, मुजम्मिल इब्राहिम, ताहिर राज भसीन और प्रकाश राज भी अहम किरदार निभाते दिखेंगे.
जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी वेब सीरीज
नीरज पांडे की (Saiyami Kher) यह वेब सीरीज 11 जुलाई को जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी. ‘स्पेशल ऑप्स 2’ की कहानी डिजिटल जंग की दुनिया पर आधारित है. यह एआई के गलत इस्तेमाल पर बनी सीरीज है, जो दिखाती है कि नई टेक्नोलॉजी जहां एक तरफ वरदान है, तो दूसरी तरफ यह कितनी खतरनाक भी है.
ये भी पढ़ें- ‘उनके दिमाग में जहर नहीं…’, Diljit Dosanjh के सपोर्ट में उतरे Naseeruddin Shah