महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में Sanjay Dutt ने की पूजा-अर्चना, भस्म आरती में हुए शामिल

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने गुरुवार सुबह मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर (Mahakaleshwar Jyotirlinga Temple) में दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने प्रसिद्ध भस्म आरती में भाग लिया और भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त किया. संजय दत्त ने मंदिर के नंदी हॉल में पूरे श्रद्धा भाव से विधिवत आरती में हिस्सा लिया और भगवान महाकाल की भक्ति में लीन दिखाई दिए. मंदिर में दर्शन के दौरान का उनका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह आध्यात्मिक माहौल का आनंद लेते नजर आ रहे हैं.

Sanjay Dutt ने लिया बाबा महाकाल का आशीर्वाद

संजय दत्त ने मंदिर में दर्शन के बाद कहा, “यह मेरा सौभाग्य है कि बाबा महाकाल ने मुझे बुलाया. मैं कई सालों से यहां आने की कोशिश कर रहा था. मैं आज यहां आकर और भस्म आरती देखने का अवसर पाकर बेहद खुश हूं.” उन्होंने कहा, “मैंने यहां दिव्य ऊर्जा को प्रत्यक्ष रूप से महसूस किया. मेरी कामना है कि बाबा महाकाल का आशीर्वाद सब पर बना रहे.”

12 पवित्र ज्योतिर्लिंगों में से एक है महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग

महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग भगवान शिव के बारह पवित्र ज्योतिर्लिंगों में से एक है, जो मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में स्थित है. यह मंदिर भारत के सबसे प्राचीन और प्रमुख धार्मिक स्थलों में गिना जाता है. ऐसी मान्यता है कि यहां का शिवलिंग स्वयंभू है, यानी यह शिवलिंग धरती से स्वयं प्रकट हुआ था, इसे किसी ने स्थापित नहीं किया. महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग की खासियत यह है कि यहां शिव की ऊर्जा स्वयं भीतर से उत्पन्न होती है.

जबकि, बाकी ज्योतिर्लिंगों की स्थापना वैदिक विधि-विधान और मंत्रों के साथ की गई होती है. इस मंदिर की सबसे प्रसिद्ध और विशेष पूजा ‘भस्म आरती’ मानी जाती है, जो हर सुबह विशेष परंपरा और नियमों के तहत संपन्न होती है. मध्य प्रदेश में कुल दो ज्योतिर्लिंग स्थित हैं—महाकालेश्वर (उज्जैन) और ओंकारेश्वर, जो उज्जैन से लगभग 140 किलोमीटर दूर है. ये दोनों ही स्थल शिव भक्तों के लिए अत्यंत पवित्र और श्रद्धा के केंद्र माने जाते हैं.

संजय दत्त ने ‘बागी 4’ में निभाया अहम किरदार

फिल्मों की बात करें तो संजय दत्त हाल ही में रिलीज हुई एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘बागी 4’ में नजर आए थे. इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ, सोनम बाजवा और हरनाज संधू ने भी अहम भूमिका निभाई थी. फिल्म को ए. हर्षा ने निर्देशित किया है और यह 2013 की तमिल फिल्म ‘ऐंथु ऐंथु ऐंथु’ का रीमेक मानी जा रही है. संजय दत्त ने इस फिल्म में एक अहम किरदार निभाया.

इस फिल्म में आएंगे नजर

संजय दत्त जल्द ही ‘धुरंधर’ नामक एक हाई-ऑक्टेन जासूसी एक्शन थ्रिलर फिल्म में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म को आदित्य धर ने लिखा है, वहीं उन्होंने ही इसका निर्देशन और सह-निर्माण भी किया है. इस मेगा प्रोजेक्ट में संजय दत्त के साथ-साथ रणवीर सिंह, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल और अक्षय खन्ना जैसे कई दिग्गज कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. फिल्म की कहानी एक ऐसे गुप्त एजेंट की ज़िंदगी पर आधारित है, जो देश की सुरक्षा को खतरे में डालने वाली राजनीतिक साजिशों, आंतरिक संघर्षों और व्यक्तिगत चुनौतियों से जूझता है. यह फिल्म ना सिर्फ एक्शन से भरपूर होगी, बल्कि इसमें थ्रिल, इमोशन और देशभक्ति का भी गहरा पुट देखने को मिलेगा.

Latest News

कनाडा की विदेश मंत्री अगले महीने करेंगी भारत का दौरा, दोनों देशों के संबंधों में…

Canada : अगले महीने कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद भारत का दौरा करेगी, जहां वह अपने भारतीय समकक्ष...

More Articles Like This

Exit mobile version