‘Param Sundari’ का टीजर जारी, रोमांटिक अंदाज में नजर आए सिद्धार्थ और जान्हवी

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Param Sundari Teaser: केरल की खूबसूरती पर सेट की गई जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की अपकमिंग फिल्म ‘परम सुंदरी’ के निर्माताओं ने टीजर जारी कर दिया है. रोमांटिक-कॉमेडी में ‘परम’ और ‘सुंदरी’ के किरदार में सिद्धार्थ और जान्हवी नजर आएंगे.

मैडॉक फिल्म्स ने शेयर किया टीजर

प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म्स (Param Sundari Teaser) ने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म के टीजर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “जहां नॉर्थ का फायर साउथ की ग्रेस से मिलता है और वहां साल की सबसे बड़ी प्रेम कहानी बनती है.” मैडॉक फिल्म्स ने पोस्ट में आगे लिखा, “दिनेश विजन प्रस्तुत करते हैं ‘परम सुंदरी’, तुषार जलोटा के निर्देशन में बनी प्रेम कहानी, जो 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.”

क्रॉस-कल्चरल लव स्टोरी है ‘परम सुंदरी’

‘परम सुंदरी’ एक क्रॉस-कल्चरल लव स्टोरी है, जो उत्तर भारतीय और साउथ इंडियन लड़की के बीच की प्रेम कहानी पर केंद्रित है. फिल्म की शूटिंग केरल में हुई है. फिल्म के बारे में मैडॉक के चीफ दिनेश विजान ने वैरायटी को बताया, “फिल्म में जान्हवी कपूर एक दक्षिण भारतीय लड़की की भूमिका निभा रही हैं. फिल्म की कहानी दक्षिण भारतीय सुंदरी और दिल्ली के परम के रूप में एक खूबसूरत कहानी का वादा करती है.”

हाल ही में जारी हुआ था फिल्म का पोस्टर

मैडॉक ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा था, “नॉर्थ का स्वैग, साउथ की ग्रेस, जब दो दुनिया टकराती हैं, तो चिंगारी उड़ती है. दिनेश विजन प्रस्तुत करते हैं ‘परम सुंदरी’. मिलिए ‘परम’ सिद्धार्थ मल्होत्रा और ‘सुंदरी’ जान्हवी कपूर से. फिल्म में सिद्धार्थ के किरदार का नाम ‘परम’ और जान्हवी के किरदार का नाम ‘सुंदरी’ है. मैडॉक ने सिद्धार्थ के किरदार के लिए कैप्शन में लिखा था, “नॉर्थ का मुंडा सिद्धार्थ ‘परम’ के रूप में आपके दिलों में जगह बनाने के लिए तैयार है. साउथ की ‘सुंदरी’ के रूप में जान्हवी अपनी ओर ध्यानाकर्षित कराने को तैयार हैं. बता दें कि ये फिल्म 25 जुलाई को सिनेमाघगरों में रिलीज होने वाली है.

ये भी पढ़ें- एक्ट्रेस Huma Qureshi ने की भारतीय सेना और BSF के जवानों से मुलाकात, बोलीं- ‘हम भाग्यशाली हैं’

Latest News

FPO Scheme: एफपीओ की बड़ी छलांग! 340 Units ने बनाया बिजनेस का नया रिकॉर्ड

FPO Scheme: फार्मर प्रोड्यूसर्स ऑर्गेनाइजेशन (Farmer Producers Organisation) बड़ी कामयाबी की तरफ बढ़ रहे हैं. कृषि मंत्रालय की ओर...

More Articles Like This

Exit mobile version